जयपुर

राजस्थान में पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर खुलेंगे मॉडल उप पंजीयक कार्यालय

जयपुर। राजस्थान में पासपोर्ट कार्यालयों की तर्ज पर मॉडल उप पंजीयक कार्यालय जल्द शुरू होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुल 10 कार्यालय खोलने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इनमें जयपुर, जोधपुर, भिवाड़ी, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, सीकर, भरतपुर एवं बाड़मेर में मॉडल उप पंजीयक कार्यालय स्थापित करने तथा कार्यालयों के लिए भवन उपलब्ध कराने संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में दस्तावेजों के पंजीयन की व्यवस्था को विकेन्द्रीकृत करते हुए पासपोर्ट कार्यालयों की तर्ज पर जयपुर, जोधपुर और भिवाड़ी में मॉडल उप पंजीयक कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।

अब गहलोत ने इन 3 कार्यालयों के साथ ही नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए 7 अतिरिक्त उप पंजीयक कार्यालय खोलने की और सभी 10 कार्यालयों हेतु किराए के भवन लेने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राजस्व अर्जन करने वालेे विभिन्न विभागों के सुदृढ़ीकरण के लिए आधारभूत संरचनाओं एवं मानव संसाधनों का विकास होगा।

Related posts

22 जून से रोड़वेज बढ़ाएगा बसें

admin

क्रिकेटर मौहम्मद ताज का निधन

admin

भारतीय दंड संहिता के तहत राजस्थान में दर्ज मामलों में 14.21 फीसदी की कमी किंतु हत्या के 3.62 और हत्या के प्रयास के मामले 8.24 फीसदी बढ़े

admin