जयपुर

राजस्थान में रुक नहीं रही रेप की घटनाएं, अब राजधानी में महिला के साथ गैंगरेप

पति के लिए खाना लेने जयपुर स्टेशन से बाहर निकली थी महिला, पांच लोगों ने रेलवे यार्ड में किया गैंगरेप

जयपुर। राजस्थान में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला राजधानी जयपुर से आया है, जहां जयपुर रेलवे स्टेशन पर अपने पति के साथ ट्रेन में सफर करने आई एक महिला को बुधवार देर रात 5 दरिंदों ने अगवा कर लिया। आरोपी उसे जबरन खींचकर रेलवे स्टेशन के पास बने यार्ड में ले गए और गैंगरेप किया। महिला अपने पति के लिए खाना लेने के लिए रेलवे स्टेशन से बाहर निकली थी।

वारदात के बाद पाचों बदमाश पीडि़ता को बदहवास हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। महिला अर्ध नग्न हालत में जीआरपी थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने रेलवे यार्ड और आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश भी की लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

जीआरपी थानाधिकारी संपत राज ने बताया कि पीडि़ता जयपुर की ही रहने वाली है और अपने पति के साथ देर रात ट्रेन में सफर करने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन के आने में समय था ऐसे में पीडि़ता अपने पति के लिए खाना लेने रेलवे स्टेशन से बाहर निकली। जानकारी के अनुसार स्टेशन के बाहर पीडि़ता को पांच युवक मिले जिनसे पीडि़ता ने रेस्टोरेंट के बारे में पूछा। इस पर रेस्टोरेंट की ओर ले जाने का झांसा देकर बदमाश पीडि़ता को रेलवे यार्ड की तरफ ले गए और यार्ड के अंदर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया।

पीडि़ता मदद के लिए चीखती चिल्लाती रही, लेकिन वहां उस की मदद करने वाला कोई भी मौजूद नहीं था। इसके बाद पीडि़ता ने बदहवास हालत में जीआरपी थाने पहुंच आपबीती बताई और थाने पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने पीडिता को संभाला।

जीआरपी थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। इसके साथ ही एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जहां से टीम ने साक्ष्य जुटाए । पुलिस रेलवे स्टेशन के बाहर और आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Related posts

जयपुर के एक जनाजे (funeral) में भीड़ः कोरोना एडवाइजरी (corona advisory) की सबसे ज्यादा धज्जियां गहलोत सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के नुमाइंदों ने उड़ाईं: राजस्थान भाजपा

admin

राजनीति में उलझे जनप्रतिनिधि और निगमों के कामचोर अधिकारी कर्मचारियों के बीच जयपुर की जनता को छोड़ देना चाहिए सालभर सफाई का सपना

admin

देश भर में मनायी गयी मकर संक्रांति (Makar sankaranti), जयपुर (Jaipur) और अहमदाबाद (Ahemdabad)में जमकर हुई पतंगबाजी (kite flying)

admin