जयपुर

राजस्थान में 66 वर्ष बाद आयोजित होगी राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी, अगले वर्ष 4 जनवरी होगा आयोजन

मुख्यमंत्री ने आयोजन के लिए 24.70 करोड़ रूपए की दी स्वीकृति, पाली जिले के रोहट में होगा आयोजन, हिस्सा लेंगे 35 हजार स्काउट एवं गाइड

जयपुर। स्काउट एवं गाइड का सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी’ का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी, 2023 तक पाली जिले के रोहट में होगा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की मेजबानी में होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 1500 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्बूरी के आयोजन के लिए 24 करोड़ 70 लाख रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स को 10 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करने की भी स्वीकृति दी है।

राजस्थान को 66 साल बाद राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली है। इस 7 दिवसीय जम्बूरी में स्टेट द्वार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज डवलपमेंट, इंटीग्रेशन गेम्स, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग एवं वाटर एक्टिविटीज जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राष्ट्रीय जम्बूरी के आयोजन के लिए बजट वर्ष 2022-23 में 25 करोड़ रुपए देने के लिए घोषणा की थी। गत माह गहलोत ने जम्बूरी के पोस्टर का विमोचन किया था। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से जम्बूरी की तैयारियों को लेकर जानकारी ली थी।

Related posts

कभी पूर्व नहीं होता जनप्रतिनिधि, आमजन की सेवा ही उसका दायित्व-मिश्र

admin

दीपावलीः ऐसे करें पंचोपचार पूजन

admin

राज्यपाल कलराज मिश्न (Governor Kalraj Misra) ने किया झण्डारोहण (Flag Hoisting), प्रदेशभर (across the state) में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)

admin