जयपुर

राजस्थान सरकार कर रही है ‘इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ का आयोजन

क्विज के जरिए राजस्थान में नागरिकों को इन्वेस्ट राजस्थान समिट का हिस्सा बनाया जाएगा

जयपुर। राजस्थान सरकार 25 सितंबर 2022 तक राज्य के नागरिकों के लिए ‘इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ का आयोजन कर रही है। यह क्विज राज्य में निवेश आकर्षित करने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं पहलों के बारे में जागरुकता उत्पन्न करेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट को प्रोत्साहन देने के लिए कटिबद्ध है।

इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के माध्यम से, प्रतिभागियों को व्यापार के अनुकूल विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहलों के बारे में शिक्षित किया जाएगा। सरकार राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के विभिन्न पहलूओं पर कार्य कर रही है। क्विज का उद्घाटन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने बटन दबा कर किया।

रावत ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान क्विज उद्योग विभाग की एक पहल है जो राज्य में व्यापार के विभिन्न अवसरों एवं राज्य सरकार की संबंधित नीतियों के प्रति लोगों में चेतना लाएगी। मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य में बहुत से बदलाव आये है और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं और प्रोत्साहनों के बारे में जानें और लाभान्वित हों।

क्विज में भाग लेने के लिए https://investrajasthan.in/ वेबसाईट पर लॉग इन करना होगा। क्विज में किसी भी उम्र और पृष्ठभूमि के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। यह द्विभाषी क्विज है, अर्थात हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। क्विज तीन लेवल पर आयोजित होगी और प्रत्येक लेवल को पास करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। टॉप विजेताओं के मध्य टाई होने पर, अन्तिम निणज़्य उनके बीच लकी ड्रा द्वारा किया जाएगा।

क्विज के विजेताओं को यह आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे

  • प्रथम पुरस्कार – 55 इंच टेलीविजन
  • दूसरा पुरस्कार – टैबलेट (3 विजेता)
  • तीसरा पुरस्कार – स्मार्ट स्पीकर (10 विजेता)
  • चौथा पुरस्कार – ब्लूटूथ इयरफोन (200 विजेता)

Related posts

51 जिला परिषद (Jila Parishad) सदस्यों एवं 446 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) सदस्यों के चुनाव (Election) की लोक सूचना जारी, 16 अगस्त, अपराह्न 3 बजे तक भरे जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र

admin

डॉ. सतीश पूनिया देश के सबसे असरदार विधायकों की श्रेणी में शामिल

admin

राजस्थान का परिवहन विभाग बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को जारी करेगा नोटिस

admin