जयपुर

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर में, राज्यपाल कलराज मिश्र राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुबह 09.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

इससे पहले सुबह 9 बजे राजभवन में भी राज्यपाल झंडा फहराएंगे। स्टेडियम में जाने से पहले वह अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीेदों को नमन कर श्रद्धांजलि देंगे। राज्यपाल मिश्र बुधवार को राजभवन में संविधान पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्यमंत्री यहां करेंगे झंडारोहण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और झण्डारोहण करेंगे।

गहलोत सुबह 7.30 बजे सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर, सुबह 8.30 बजे बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण करेंगे। वे सुबह 9.15 बजे अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे ।

मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह सुबह 11 बजे शासन सचिवालय में झण्डारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे राजभवन में संवैधानिक पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

Related posts

80.63 प्रतिशत रहा 10वीं का परिणाम

admin

महिला कांस्टेबल (lady constable) की तत्परता से बची महिला यात्री (female passenger) की जान (life)

admin

गहलोत ने खोला अल्पसंख्यकों के लिए पिटारा

admin