दिल्लीराजनीति

राहुल गांधी फिर विवादों में… अब उनके ‘ फ्लाइंग किस ‘ पर महिला सांसदों ने किया बवाल, बोलीं संसद में आचरण अभद्र

सांसद सदस्यता बहाली के बाद आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपना पहला भाषण दिया। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हमला बोला। लेकिन इसी बीच उन पर सदन में फ्लाइंग किस इशारे का आरोप लग गया। शोभा करंदलाजे ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत भी कर दी। वहीँ कई अन्य महिला सांसदों ने भी राहुल की इस हरकत पर आपत्ति जताई ।
महिला सांसदों ने स्पीकर को सौंपा पत्र
राहुल गांधी के इस व्यवहार की भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत भी कर दी है।वहीँ केंद्रीय स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए है। स्मृति ईरानी का कहना है कि कांग्रेस नेता ने अपना भाषण खत्म करने के बाद संसद से बाहर जाते वक्त महिला सांसदों को फ्लाइंग किस किया। उन्होंने इस बर्ताव की लोकसभा में निंदा भी। वहीं भाजपा की महिला सांसदों ने स्पीकर से मुलाकात कर चिट्ठी भी सौंपी। साथ ही राहुल गांधी के इस आचरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


स्मृति ईरानी ने कहा-कांग्रेस नेता का आचरण अभद्र
वहीं सदन में स्मृति ईरानी ने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा, मैं एक बात पर आपत्ति दर्ज करती हूं। जिनको जिनको आज मुझसे पहले(राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया। उन्होंने जाते-जाते यहां एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। उन्होंने सदन से बाहर जाते वक्त महिला सासंदों फ्लाइंग किस का इशारा किया। ऐसी गरिमा विहीन आचरण को देश के इस सदन में कभी नहीं देखा गया। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि,राह चलते सुना था कि औरतों को वो लोग जो कानून का उल्लंघन करते हैं वे इस प्रकार के अभद्र टिप्पणियां अथवा अभद्र संकेत देते हैं। ये नहीं पता था कि गांधी परिवार के संस्कार में भी एक संस्कार ये है।
2018 में भी फंसे थे विवादों में
गौरतलब है कि राहुल गाँधी जाने अनजाने लोकसभा में गरिमाविहीन आचरण के लिए निशाने पर लिए जाते रहे हैं । साल 2018 में भी इस तरह से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी। उस समय राहुल गांधी को सदन में आंख मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था। जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कटाक्ष किया था।


वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि भारत की संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ…यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए हमने इसकी सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। हमने यही मांग की है।
बता दें कि 137 दिनों के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हुई। मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत हुई। कल दिनभर वो भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे। भाजपा का कहना था कि उन्होंने सबसे पहले संबोधन क्यों नहीं किया।लेकिन सांसद सदस्यता बहाली के बाद आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपना पहला भाषण दिया और जाते जाते वे इस विवाद में फंस गए ।

Related posts

साय, शर्मा, यादव: बीजेपी के तीन नए मुख्यमंत्रियों में किसी चमकेगी किस्मत..?

Clearnews

पाकिस्तान: नवाज शरीफ की बेटी मरयम शरीफ ने रचा इतिहास, बनीं पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री

Clearnews

कांग्रेस ने Rahul Gandhi की ‘न्याय यात्रा’ का नाम बदला, इस यात्रा में बुलाएंगे इंडि अलायंस के नेताओं को भी …

Clearnews