जयपुर

शंकराचार्य और रामानुजाचार्य जयंती पर व्याख्यान शुक्रवार को, राजस्थान के 24 वेद विद्यालयों में होगा सस्वर वेद पाठ

जयपुर। भगवत्पाद शंकराचार्य एवं रामानुजाचार्य की जयंती पर प्रदेश में पहली बार 24 वेद विद्यालयों में सस्वर वेद पाठ होगा एवं जयपुर में विशिष्ट व्याख्यान समारोह होगा।

यह जानकारी अकादमी के निदेशक संजय झाला ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान संस्कृत अकादमी और कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा 6 मई को प्रातः 11 बजे झालाना डूंगरी स्थित अकादमी सभागार में विशिष्ट समारोह होगा।

समारोह में वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी शंकराचार्य के दार्शनिक संसार पर व्याख्यान देंगे। दिल्ली के लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद-वेदांग संकाय अध्यक्ष प्रो. जयकांत शर्मा रामानुजाचार्य के भक्ति संप्रदाय पर विशेष व्याख्यान प्रदान करेंगे।

कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला मुख्य अतिथि और राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ अध्यक्ष होंगे। शंकराचार्य एवं रामानुजाचार्य की जयंती के अवसर पर राज्य के समस्त वेद विद्यालयों में सस्वर वेद पाठ का आयोजन होगा।

Related posts

हाथियों की दुर्दशा के विरोध में प्रदर्शन

admin

केशव की शरण में राजे, केशवरायपाटन में मनाया जन्मदिन

admin

राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (Rajasthan State Mines and Minerals Limited) सीएसआर (Corporate Social Responsibility) फंड से प्रतिभावान खिलाड़ियों को गोद (Adopt) ले: मुख्य सचिव

admin