जयपुर

शांति बनाए रखने के लिए सतर्क है राजस्थान सरकार, जोधपुर में माहौल शांतिपूर्ण, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे: गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जोधपुर वर्षों से अपणायत एवं भाईचारे का नायाब उदाहरण रहा है। हाल ही में देश के कई राज्यों में दंगे भड़के है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजस्थान में भी ऐसे प्रयास किए जा रहे है। सरकार प्रदेश में शांति बनाएं रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

गहलोत ने प्रदेश में हुई घटनाओं पर कहा कि प्रदेश सरकार की सजगता से करौली, अलवर के रामगढ़ एवं जोधपुर में हुई घटनाओं को दंगे में बदलने से रोका गया। सरकार की सतर्कता से इन क्षेत्रों में कोई बड़ी जनहानि या हादसा नहीं हुआ।

गहलोत ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। कहीं तनाव की स्थिति हुई तो कार्रवाई करेंगे। अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था खराब करने का कोई अधिकार नहीं है।

चिरंजीवी योजना में मिल रहा निःशुल्क उपचार
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में आमजन को कई जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी है। राजस्थान पहला राज्य है जहां सभी नागरिकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार निजी व सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

गहलोत ने कहा कि समस्त सरकारी अस्पतालों में ओपीडी व आईपीडी को पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है। राज्य सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

Related posts

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने कहा, कार्मिकों के वैक्सीनेशन के बाद ही चुनावी ड्यूटी (Election Duty) लगाई जाए

admin

सोश्यल मीडिया पर खुली आरयूएचएस में मेडिकल वेस्ट (Medical Waste) निस्तारण की पोल, ग्रेटर आयुक्त ने सभी अस्पतालों में सफाई के आदेश दिए

admin

परकोटे में दोपहिया पार्किंग फ्री करने और पार्किंग ठेकों में सुधार की मांग

admin