जयपुर

शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया कार्यभार ग्रहण, 5 वीं बार संभाली शिक्षा की कमान

जयपुर। कैबिनेट फेरबदल के बाद डॉ बी डी कल्ला ने मंगलवार को शिक्षामंत्री का कार्यभार ग्रहण कर लिया। डॉ कल्ला ने कहा कि 5 वीं बार उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है और उनका प्रयास रहेगा कि उनके अनुभव का लाभ प्रदेश की जनता को मिले।

उन्होंने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में शिक्षा का विस्तार हुआ है तथा उचित आकलन के बाद शिक्षा की सभी समसामयिक समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। उनके पूर्व कार्यकाल में शुरू की गई विद्यालय विकास समितियों को और अधिक सक्रिय तथा प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि विद्यालय प्रबंधन को सुदृढ़ किया जा सके। राज्य में महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु उचित कदम उठाए जाएंगे। शिक्षा की नींव मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

डॉ कल्ला ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में कक्षा 1 से 3 तक अंग्रेजी को अनिवार्य विषय बनाया गया था और वर्तमान में महात्मा गांधी के नाम से प्रदेश में कई स्थानों पर अंग्रेजी माध्यम के राजकीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें समाज के साधारण परिवारों से आने वाले विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

विभाग हिन्दी भाषा के उन्नयन हेतु सभी उचित कदम उठाएगा। राजस्थान एक ग्रामीण प्रदेश है अत: ग्रामीण शिक्षा को मज़बूत करना अत्यंत आवश्यक है ताकि गांव ढाणियों के छात्र भी चिकित्सक, इंजीनियर व प्रशासनिक अधिकारी बन सकें। आगामी समय में महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालयों विद्यालयों का राज्य में विस्तार किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके पांचवें कार्यकाल में विभिन्न शैक्षणिक नवाचारों के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा को आगे बढ़ाने तथा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने का कार्य किया जाएगा। शिक्षा विभाग में जिन रिक्त पदों हेतु परीक्षाएं हो चुकी है उनका परिणाम आने पर शीघ्रता से नियुक्तियां की जाएगी तथा अन्य रिक्त पदों को वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर उचित विश्लेषण उपरान्त भरा जाएगा।

डॉ. जोशी बुधवार को संभालेंगे कार्यभार
उधर जलदाय एवं भूजल मंत्री डॉ. महेश जोशी बुधवार को कार्यभार सम्भालेंगे। डॉ. जोशी शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के नए मंत्री के रूप में बुधवार को सुबह कार्यभार संभालेंगे।

Related posts

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस स्कूल (SMS school) में दो छात्र (Two students) कोरोना (corona) संक्रमित मिले, स्कूल प्रबंधन ने आगामी 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई (offline studies) बंद की

admin

मंत्रीजी ने कर दी अधिकारियों की रगड़ाई, कहा अधिकारी अपनी कार्यशैली में लायें परिवर्तन अन्यथा होंगे जिला बदर

admin

जयपुर नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam) ग्रेटर (Greater) विकास कार्यों (Development Works) के लिए बढ़ाएगा राजस्व (Revenue)

admin