क्राइम न्यूज़

सीरिया में राजधानी दमिश्क को एचटीएस ने घेरा

दमिश्क। सीरिया में विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने राजधानी दमिश्क को घेर लिया है। संगठन के प्रवक्ता ने इसे असद शासन के खिलाफ अंतिम अभियान का हिस्सा बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियाई सेना ने दक्षिणी क्षेत्रों से अपनी पकड़ खो दी है। हालांकि, सरकारी रक्षा मंत्रालय ने इन दावों को झूठा बताया है। विद्रोहियों ने कहा कि वे दमिश्क से महज 20 किलोमीटर दूर हैं।
राष्ट्रपति असद का खंडन:
सीरियाई सरकार ने उन खबरों को गलत बताया है, जिनमें कहा गया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद राजधानी छोड़कर भाग गए हैं। सरकारी एजेंसी सना के अनुसार, राष्ट्रपति दमिश्क में मौजूद हैं और अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। सरकार ने इन अफवाहों को असद शासन को बदनाम करने की साजिश बताया।
डोनाल्ड ट्रंप का बयान:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया को लेकर स्पष्ट कहा कि यह अमेरिका की लड़ाई नहीं है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि अमेरिका को इस मामले से दूर रहना चाहिए और इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
रूस की भूमिका:
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि उनका देश आतंकवादियों को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। रूसी लड़ाकू विमान 2015 से असद सरकार का समर्थन कर रहे हैं और विद्रोहियों पर हमले कर रहे हैं। लावरोव ने अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि इस्लामिक चरमपंथी HTS नेता का इंटरव्यू प्रसारित करना आतंकवाद को बढ़ावा देना है।
स्थिति गंभीर:
सीरिया की राजधानी दमिश्क की वर्तमान स्थिति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान का केंद्र बनी हुई है। एक तरफ विद्रोहियों का दबाव बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर रूस और अमेरिका जैसी महाशक्तियां अपने अलग रुख अपना रही हैं।

Related posts

धनिया पर पॉलिश करते गोदाम सीज, 943 धनिया के कट्टे व उपकरण जब्त, मालिक गिरफ्तार

admin

लोकसभा चुनाव से पहले पड़ोसी देशों से बड़े कांड की आशंका, पकड़े गये 8774 सिमकार्ड और नेपाली मुद्रा

Clearnews

अवैध मदिरा निर्माण पर अंकुश के लिए आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान

Clearnews