जयपुर

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत हर घर तक पहुंचेगी कांग्रेस- खाचरियावास

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीसीसी में जयपुर के सभी ब्लॉक अध्यक्षों, विधानसभा प्रत्याशियों, पीसीसी सदस्यों की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी से जयपुर सहित पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर हर बूथ पर जाकर राहुल गांधी के संदेश और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे।

खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर नजर आने लगा है यही कारण है कि केंद्र सरकार ने किराएदार से 18% जीएसटी सहित कई चीजों से जीएसटी हटाना शुरू कर दिया है।

खाचरियावास ने कहा कि जितना राहुल गांधी और कांग्रेस मजबूत होंगे उतनी ही महंगाई कम होती जाएगी, क्योंकि भाजपा कांग्रेस और राहुल गांधी की मजबूती से डरती है। अब वक्त आ गया कि कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत प्रत्येक घर-घर तक पहुंच कर कांग्रेस के संदेश को पूरे प्रदेश में पहुंचाना है।

खाचरियावास ने कहा कि 26 जनवरी से राजधानी जयपुर में सभी ब्लॉक मे कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पैदल पदयात्रा करेंगे तथा यह अभियान आगामी 2 महीने तक चलेगा। बैठक में यात्रा प्रभारी खानू खान बुधवाली,अर्चना शर्मा, मनोज मुदगल, सीताराम अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल उपस्थित रहे।

Related posts

बेरोजगारों ने किया स्वायत्त शासन विभाग का घेराव, फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के फिजिकल प्रैक्टिकल डेट जारी करने को लेकर प्रदर्शन

admin

एक ही समय में रक्त के 1000 नमूनों का विश्लेषण करने वाली मशीन वित्रीओस (vitreos 5600) जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में शुरू

admin

राजस्थान का स्वास्थ्य बजट (Health budget) ग्रामीणों पर नहीं, विज्ञापनों (Advertisments) खर्च, 11 लाख से अधिक डोज बर्बाद, राज्य सरकार जनता से मांगे माफीः कर्नल राज्यवर्धन

admin