धर्म

01 दिसंबरः दर्शन देंगे आमेर की माता शिलादेवी और जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी

जयपुर। गुलाबी नगर के दो प्रमुख मंदिर 1 दिसंबर से आम भक्तों के लिए खुलने जा रहे हैं। एक तो जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी का मंदिर पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ खुलेगा और दूसरी ओर आमेर किले में स्थित शिलादेवी का मंदिर भी आमजन के लिए खुल जाएगा।

दर्शन के समय

गोविंद देवजी मंदिर में दर्शनों के समय और व्यवस्था की जानकारी

ठिकाना गोविंददेव जी प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि दर्शन का समय सुबह 7-45 से दोपहर बारह बजे तक रखा गया है। शाम को दर्शन का समय 4 बजे से 6-30 बजे तक रखा गया है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि रोजाना दर्शन के ना पधारें बल्कि थोड़े-थोड़े दिनों के बाद ही दर्शन के लिए पधारें। इसी तरह सिटी पैलेस प्रशासन की ओर से बताया गया है कि आमेर में शिला माता के दर्शन के लिए समय सुबह 6:30 बजे से 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगा। दर्शनार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे हाथों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था रखेंगे। मास्क जरूर लगाएंगे और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखेंगे। इसके अलावा श्रद्धालु मंदिर में फूल माला नहीं चढ़ाएंगे।

Related posts

जब श्रीराम के लौटने पर दीपावली मनायी गयी तो क्यों करते हैं भगवान राम के बजाय लक्ष्मी गणेश पूजन ?

Clearnews

विधानसभा अध्यक्ष ने नरबदिया में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लिया, श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल ने चातुर्मास के लिए भेंट किए 51 लाख

Clearnews

मुकेश अंबानी का पूरा परिवार पहुंचा अयोध्या, दिल खोलकर किया दान…

Clearnews