कारोबारजयपुरताज़ा समाचार

पेट्रोल पंप को लुटने की योजना बनाते हुये 06 शातिर बदमाश अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार

झालावाड़ पुलिस ने पनवाड़ पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों से मिर्ची पाउडर, रस्सी, 3 तलवारें और एक धारिया जब्त किया है।

    झालावाड़ पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोनिका सेन ने बताया कि  जिले में अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के निर्देशन व वृत्ताधिकारी खानपुर राजीव परिहार के सुपरवीजन एवं थानाधिकारी पनवाड अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने द्वारा 6 अभियुक्तों भैरूसिह पुत्र चेतन कंजर (22), बाबु लाल उर्फ बाबुडिया पुत्र चेतन कंजर (28), दाडम पुत्र हरिश चन्द कंजर (28), माखन पुत्र हरिश चन्द कंजर (20) व कालू कंजर पुत्र रूपानिया (35) निवासी तितरवासा थाना सदर झालावाड एवं तुफान उर्फ तुल्सया पुत्र हरिश चन्द कंजर (27) निवासी  नांदियाखेडीे थाना सदर को डकैती की योजना बनाते हुये मंगल वार देर रात्री मे गिरफ्तार कर किया गया।

    बदमाशों के कब्जे से मिर्ची पाउडर,  रस्सी, 03 तलवारें,01 धारीया जप्त किये गये है। सभी बदमाशों के खिलाफ चोरी, लुट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एक्साईज एक्ट, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं मे कुल 52 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

Related posts

राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया प्रमुख संशोधन

admin

How quickly must i score eatery funding?

admin

Online Gissen Bij kroon casino roulette gratis Nederlands Ideal Casino’s

admin