जयपुर

1 लाख 84 हजार वर्गफीट में 80 करोड की लागत से बनने वाले कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शिलान्यास 9 फरवरी को

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि 9 फरवरी को जयपुर के विधायक नगर (पूर्व) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा बनाये जाने वाले कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शिलान्यास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों के लिये कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली की तर्ज पर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान बनाये जाने की घोषणा की गई थी। इस क्लब को बनाये जाने हेतु राजस्थान आवासन मण्डल को क्रियान्वयन संस्था बनाया गया था।

अरोडा ने बताया कि इस क्लब का निर्माण राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा निर्माणाधीन विधायक आवास परियोजना के तहत् ही किया जायेगा। विधायक आवास परियोजना परिसर में क्लब हेतु आवश्यक भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण विधायक नगर (पूर्व) की भूमि पर यह क्लब बनाया जाएगा। यह क्लब 4 हजार 950 वर्ग मीटर भूमि पर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अरोडा की अध्यक्षता में आवासन मण्डल की कमेटी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली का दौरा कर क्लब के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त की थी।

मंत्रिमण्डलीय उप समिति ने किया डिजाईन का अनुमोदन

आवासन आयुक्त ने बताया कि मण्डल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अल्प समय में आर्किटेक्ट से कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का डिजाईन/परिकल्पना भी तैयार करवा ली गई। इस डिजाईन/परिकल्पना का प्रस्तुतीकरण मण्डल द्वारा मंत्रिमण्डलीय उप समिति के समक्ष किया गया। मंत्रिमण्डलीय उप समिति द्वारा सर्व सम्मति से मण्डल द्वारा तैयार डिजाईन/परिकल्पना का अनुमोदन किया गया।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा यह क्लब

राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा बनाये जाने वाला यह क्लब अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इस क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग एण्ड कॉन्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एण्ड टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस् व टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित अतिथियों के ठहरने हेतु गेस्ट रूम्स का भी प्रावधान किया गया है।

निर्मित क्षेत्रफल होगा 1 लाख 84 हजार 480 वर्गफीट, 80 करोड रूपये की आएगी लागत

उन्होंने बताया कि इस क्लब का निर्मित क्षेत्रफल 1 लाख 84 हजार 480 वर्गफीट होगा। इस क्लब के निर्माण पर 80 करोड रूपये की राशि व्यय होगी। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। यह राशि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मण्डल को उपलब्ध करवाई जाएगी। आवासन मण्डल द्वारा रिकॉर्ड 18 माह में क्लब का निर्माण करवाया जाएगा। इसके निर्माण के लिये निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

Related posts

चेहरे बदले, नाम बदले, लेकिन नहीं बदली सीट, राजस्थान विधानसभा उपचुनावों में 2 सीटों पर कांग्रेस और 1 पर भाजपा ने दर्ज की जीत

admin

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Rajasthan) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन (passed away), प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) सहित कई राजनेताओं ने जताया दुख

admin

चौथे टेस्ट (Fourth Test) में 157 रनों से इंग्लैड को हराकर (beating England) भारत (India) श्रृंखला (Series) में 2-1 से आगे

admin