जयपुरताज़ा समाचार

घोड़ी के दानों पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, 16 दुपहिया वाहन, 12 मोबाइल एवं 93610 रुपये जब्त

झालावाड़ के तीन थानों की पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने मंगलवार, 22 मार्च की रात थाना गंगरार क्षेत्र में कुण्डला रोड रामदेव बाबा मंदिर के पीछे दबिश देकर घोड़ी के दानों पर जुआ खेलते 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में मिले 12 मोबाइल एवं 93610 रुपये तथा 16 वाहन जब्त कर थाना गंगधार पुलिस द्वारा इनके गैंबलिंग नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि मंगलवार, 22 मार्च की रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गंगधार क्षेत्र में घोड़ी दाना पर रुपयों का दाव लगाकर सट्टे का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा के निर्देशन एवं सीओ गंगधार प्रेम कुमार के सुपर विजन में थाना पिड़ावा, पनवाड़, गंगधार एवं डीएसटी की टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा सूचना के अनुसार कुण्डला रोड पर बाबा रामदेव मंदिर के पीछे दबिश देकर मौके से घोड़ी दाना पर जुआ खेल रहे 12 जनों को गिरफ्तार कर आरपीजीओ एक्ट के तहत थाना गंगधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड व नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से थाना उन्हेल निवासी श्याम सिंह पुत्र चन्दर सिंह (35), थाना गंगधार निवासी भंवर सिंह पुत्र रणजीत सिंह (25), सुनील जैन पुत्र सुभाष जैन (45), राजू भावसार पुत्र महेश (38), इमरान पुत्र इशाक मोहम्मद (38), आबिद खान पुत्र शकील खान (40), कृपाल सिंह पुत्र सुजान सिंह (38), जाफर खान पुत्र गफर खान (57), राजेंद्र पासी उर्फ राजू पासी पुत्र बाबूलाल (54) व अमन निगम उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार (20) तथा मध्य प्रदेश निवासी पुर सिंह पुत्र उमराव सिंह (32) एवं शकील अहमद पुत्र अल्ली हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

अब होगी चार संभागों में मिलावटी खाद्य पदार्थो की जांच

admin

गोविंद देव मंदिर में नहीं होगा मंगला और शयन झांकियों का दर्शन

admin

सरकार के अजब-गजब आदेश, नगर निगम के सफाई निरीक्षकों पर डबल मार, सफाई के साथ कोचिंग और फुटकर व्यवसाइयों से वसूली की जिम्मेदारी

admin