राजनीति

12 निर्दलीय और एक बसपा प्रत्याशी ने नाम वापस लिया


जयपुर। निकाय चुनाव में दावेदारी जता रहे 12 निर्दलीय और एक बसपा प्रत्याशी ने बुधवार को अपना नाम वापस ले लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद सही पाए गए नामों में से 13 ने 21 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले लिया है। इनमें नगर निगम हैरिटेज के 7 और नगर निगम ग्रेटर के 6 प्रत्याशी हैं।

नेहरा ने बताया कि नगर निगम हैरिटेज में वार्ड संख्या 7 से युसुफ खां, वार्ड संख्या 31 से हरीश असरानी एवं राज कुमार यादव, वार्ड संख्या 54 से सत्य देवी शर्मा, वार्ड संख्या 56 से नीरज गौतम, वार्ड संख्या 63 से प्रिया राजोरिया एवं वार्ड संख्या 96 से जगदीश प्रसाद पहाडिय़ा ने अपना नामांकन वापस लिया हैै। इन सभी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए थे।

नेहरा ने बताया कि नगर निगम जयपुर ग्रेटर में भी 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इनमें 5 निर्दलीय और एक ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किया था। वार्ड संख्या 26 से बजरंग लाल शर्मा एवं महेन्द्र सैनी ने, वार्ड संख्या 65 से जुबेर खान ने, वार्ड संख्या 94 से मोसिना बानो ने एवं वार्ड संख्या 132 से सुनीता बैरवा ने नाम वापस लिया है। वार्ड संख्या 132 से बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल करने वाली ललिता बैरवा ने भी नाम वापस लिया है।

Related posts

9वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन में एक-दूसरे के अनुभवों से सीखेंगेः सीपी जोशी, राजस्थान विस अध्यक्ष

Clearnews

किसान आंदोलन के 21 वें दिन भी प्रदर्शनकारी टस से मस होने को तैयार नहीं

admin

लोकसभा चुनाव 2024ः अधिसूचना से पहले भजन लाल सरकार की जनता को देगी सौगातें

Clearnews