जयपुर

राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा (Rajasthan Patwar direct recruitment exam) में बैठेंगे 15.63 लाख अभ्यर्थी(candidates), 23-24 अक्टूबर को होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23-24 अक्टूबर को होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 ((Rajasthan Patwar direct recruitment exam) की सभी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा हेतु पंजीबद्ध कुल 15 लाख 62 हजार 905 अभ्यर्थियों (candidates) में से 5 लाख 2 हजार 307 महिला पंजीबद्ध हैं।

23 अक्टूबर (शनिवार) को प्रथम चरण की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:30 तथा इसी दिन द्वितीय चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे आयोजित होगी। वहीं 24 अक्टूबर (रविवार) को तृतीय चरण की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:30 तथा इसी दिन चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे आयोजित होगी।

बोर्ड सचिव हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयास करने, नकल करने, अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने अथवा प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की जाकर बोर्ड द्वारा आगामी समय में आयोजित परीक्षाओं में एक निश्चित अवधि से लेकर आजीवन अवधि तक के लिए प्रतिबंधित किये जा सकते हैं। उन पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम 1992 के तहत एफ आईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

बोर्ड द्वारा सलाह दी गई है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केन्द्र पर आएं। परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार के कीमती सामान, आभूषण एवं परम्परागत आभूषण, मोबाइल सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान अथवा ऐसी वस्तु न लेकर आएं जो परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय साथ ले जाना अनुमत नहीं है।

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्धारित नॉर्मस अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी एवं वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी, आन्तरिक सतर्कता दल, प्रत्येक केन्द्र पर ऑब्जरवर आदि लगाये जायेंगे, जो परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे तथा उप संयोजकों, केन्द्राधीक्षकों परीक्षा कक्ष अभिजागरों, परीक्षा से सम्बद्ध सरकारी एवं प्राइवेट कार्मिक पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

Related posts

दोनों निगमों में कुर्की के जरिए यूडी टैक्स वसूली के निर्देश, वसूली कंपनी के औचित्य पर उठे सवाल

admin

कोरोना मरीजों की सिटी स्कैन जांच के लिए शुल्क निर्धारित

admin

फिलहाल ठंड से राहह के नहीं हैं आसार, 5 दिन तक उ. भारत में बरसात की चेतावनी

Clearnews