जयपुर

राजस्थान आवासन मण्डल की परियोजना समिति की 163वीं बैठक

जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे फ्लैट

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार को मण्डल मुख्यालय स्थित बोर्ड रूम में परियोजना समिति की 163वीं बैठक मण्डल अध्यक्ष भास्कर ए. सांवत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मेडता सिटी नागौर में आवासीय योजना विकसित करने, प्रताप नगर सेक्टर-8 तथा भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत फ्लैट बनाने, मानसरोवर योजना में 61 दुकानें सृजित करने और वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवासों की प्लानिंग करने सहित कई निर्णय लिए गए।

अरोड़ा ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल की मंशा के अनुरूप छोटे शहरों में आवासीय योजना सृजित करने के क्रम में मण्डल द्वारा मेडता सिटी नागौर में आवासीय योजना सृजित की जाएगी। इस आवासीय योजना में 743 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे। इनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 224, एलआईजी श्रेणी के 158, एमआईजी-प्रथम श्रेणी के 212, एमआईजी-द्वितीय श्रेणी के 233 और उच्च आय वर्ग श्रेणी के 16 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस आवासीय योजना के लिए शीघ्र ही पंजीकरण योजना प्रारंभ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके लिए इसी माह पंजीकरण योजना लाई जाएगी। मानसरोवर योजना में वी.टी. रोड़ स्थित कॉमर्शियल बेल्ट-बी और विजय पथ पर स्थित शॉपिंग सेन्टर में नियोजित वाणिज्यिक भूखंडों पर 61 दुकानें सृजित की जाएंगी। जनता के रुझान को देखते हुए वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवासों का निर्माण कराया जाएगा।

Related posts

Bhai Duj : आज है भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा; जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Clearnews

गहलोत ने खोला अल्पसंख्यकों के लिए पिटारा

admin

विधायक मलिंगा ने लगाया पायलट पर आरोप

admin