जयपुरराजनीति

18वीं लोकसभा के लिए चुने गये राजस्थान विधानसभा के 5 विधायकों ने दिया त्यागपत्र

देश की 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में जीते राजस्थान विधानसभा से पांच विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता त्याग दी है। इन विधायकों ने अपने त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सौंप दिये हैं। देवनानी ने इन पांचों के त्यागपत्र स्वीकर कर लिये। इन पांच विधायकों में दौसा के विधायक मुरारी लाल मीणा, देवली-उनियारा से विधायक हरिश्चंद्र मीणा, झुंझुनूं से विधायक बृजेंद्र सिंह ओला (सभी कांग्रेस) के अलावा भारतीय आदिवासी पार्टी से चौरासी के विधायक राजकुमार रोट और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल शामिल हैं।
अब विधानसभा की रिक्त हुई इन पांचों सीटों पर अगले छह महीनों में ही उप चुनाव करनाए जाएंगे। इस बीच चुनाव आयोग ने इन पांचों विधायकों के त्यागपत्र के संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जरी कर दिया है। इसी तरह राजस्थान में अब एक राज्यसभा की सीट भी रिक्त हो गयी है। कांग्रेस के संगठन मंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य केसी वेणुगोपाल भी केरल में सांसद का चुनाव जीत गये हैं। यदि वे भी अपना त्यागपत्र देते हैं तो राज्यसभा सीट के लिए भी अगले छह महीमों में उप चुनाव कराए जाएंगे।

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) से बचाव के लिए आमजन करें कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) की कड़ाई से पालना: स्वास्थ्य मंत्री, रघु शर्मा

admin

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, फडणवीस को गृह, अजीत पवार को वित्त और एकनाथ शिंदे को…

Clearnews

चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में गहलोत ने कहा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान बन रहा मॉडल स्टेट

admin