जयपुर

बुजुर्ग विधवा मजदूर (elderly widow laborer) के घर से चोरी (theft) 2 किलो चांदी के जेवरात (2 kg silver jewelery ) बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

सिरियारी थाना क्षेत्र के सिचांणा गांव मे दिन दहाडे सुनसान मकान मे चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह नहीं, पुलिस ने बुजुर्ग विधवा मजदूर (elderly widow laborer) के चुराये गये (theft) चांदी के दो किलो जेवरात (2 kg silver jewelery ) बरामद किये हैं और घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त की है।

     पाली एसपी कालूराम रावत ने बताया कि सिचांणा गांव की रहने वाली 65 वर्षीय बेवा नारंगी देवी हमेशा की तरह 4 सितम्बर की सुबह नरेगा में काम करने गई थी। शाम 5 बजे आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और लोहे की पेटी में रखे 2 किलो चांदी के जेवर चोरी हो गए थे। मामले की गम्भीरता को देख एएसपी विपिन शर्मा के आदेशानुसार सीओ सोजत सिटी डॉ हेमन्त कुमार के सुपरविजन व थानाधिकारी हमीर सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।

     गठित टीम ने मात्र दो दिनों में ही घटना का पर्दाफाश कर दो मुल्जिम गोविन्द उर्फ हरीश पुत्र रमेश चन्द हरिजन (32) व हीरा राम पुत्र मोडा राम मीणा (31) निवासी सिचांणा थाना सिरीयारी को गिरफ्तार किया और चुराये गये चांदी के दो किलो जेवरात बरामद कर लिये हैं।

Related posts

अपनी रणनीति बदल केंद्र सरकार कर सकती है जातिगत जनगणना की घोषणा..!

Dharam Saini

पेटीएम के बाद अब राजस्थान के इस बैंक पर चला आरबीआई का चाबुक..! आर्थिक संकट से घिरने पर लाइसेंस किया रद्द

Clearnews

विधानसभा के घेराव को लेकर निकली भाजपा पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार, बेरिकेट से गिरने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष घायल, कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लगाए बेरिकेट उखाड़े

admin