जयपुर

बुजुर्ग विधवा मजदूर (elderly widow laborer) के घर से चोरी (theft) 2 किलो चांदी के जेवरात (2 kg silver jewelery ) बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

सिरियारी थाना क्षेत्र के सिचांणा गांव मे दिन दहाडे सुनसान मकान मे चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह नहीं, पुलिस ने बुजुर्ग विधवा मजदूर (elderly widow laborer) के चुराये गये (theft) चांदी के दो किलो जेवरात (2 kg silver jewelery ) बरामद किये हैं और घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त की है।

     पाली एसपी कालूराम रावत ने बताया कि सिचांणा गांव की रहने वाली 65 वर्षीय बेवा नारंगी देवी हमेशा की तरह 4 सितम्बर की सुबह नरेगा में काम करने गई थी। शाम 5 बजे आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और लोहे की पेटी में रखे 2 किलो चांदी के जेवर चोरी हो गए थे। मामले की गम्भीरता को देख एएसपी विपिन शर्मा के आदेशानुसार सीओ सोजत सिटी डॉ हेमन्त कुमार के सुपरविजन व थानाधिकारी हमीर सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।

     गठित टीम ने मात्र दो दिनों में ही घटना का पर्दाफाश कर दो मुल्जिम गोविन्द उर्फ हरीश पुत्र रमेश चन्द हरिजन (32) व हीरा राम पुत्र मोडा राम मीणा (31) निवासी सिचांणा थाना सिरीयारी को गिरफ्तार किया और चुराये गये चांदी के दो किलो जेवरात बरामद कर लिये हैं।

Related posts

आयुक्त (commissioner) से मारपीट मामले में महापौर (mayor) सौम्या गुर्जर निलंबित (suspended), पार्षद ( councilor) पारस जैन, शंकर शर्मा और अजय चौहान भी निलंबित

admin

अब किराए पर लो खेती के उपकरण

admin

राजस्थान रोडवेज ( Rajasthan roadways) ने मानसून (monsoon) के दौरान बस स्टेंड (bus stand)और बस संचालन (bus operation) में आवश्यक सावधानी के लिये दिशा-निर्देश (guidance) जारी किए

admin