खेल

राजस्थान से बॉस्केटबॉल के 2 और खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविर में चयनित

 जयपुर। राजस्थान के दिग्विजय सिंह और ऋषभ माथुर को सीनियर नेशनल बास्केटबॉल पुरुष कोचिंग शिविर में चुना गया है। राजस्थान बास्केटबॉल एसोसएिशन के सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह शिविर 25 दिसम्बर से 10 जनवरी, 2021 तक बेंगलूरु में लगाया जाएगा। इस शिविर के आधार पर, भारतीय टीम 15 से 23 फरवरी तक बहरीन के बबल्स में खेले जाने वाले फीबा एशिया कप 2021 क्वालफिायर चैंपियनशिप के लिए चुनी जाएगी। उल्लेखनीय है कि  इससे पहले राजस्थान के तीन खिलाड़ियों को इस कोचिंग शिविर के लिए चयनित किया गया था।

Related posts

राजस्थान को मिली छह खेलों में राष्ट्रीय स्कूली स्पर्धाओं की मेजबानी, जोधपुर में टेनिस, बाड़मेर में बास्केटबाल, श्रीगंगानगर में होंगे जूडो, बीकानेर में वेट लिफ्टिंग एवं सॉफ्टबॉल, जयपुर में कबड्डी के टूर्नामेंट होंगे

Clearnews

टी.एस. बिष्ट भारतीय टैनीकोइट महासंघ के अध्यक्ष और तेजराज सिंह महासचिव चुने गये 

admin

एशिया कप 2023ः तारीखों की हुई घोषणा..हॉट स्टार पर देखने के लिए नहीं देना होगा पैसा

Clearnews