जयपुरप्रशासन

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहः राजस्थान में आयोजन सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जयपुर में जिला स्तरीय समारोह रामनिवास बाग स्थित फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। समारोह के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।
उन्होंने कहा कि आमजन योग के महत्व को समझें एवं अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर अपने स्वास्थ्य को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित हों इसके लिए 21 जून का स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। समारोह को सफल बनाने के लिए नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, महिला एवं बाल अधिकारिता विकास विभाग, एनसीसी, स्काउट गाइड, नागरिक सुरक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। समारोह में आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग आपसी सहयोग एवं समन्वय से काम करेंगे एवं योग से निरोग बनने की अवधारणा को मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे। बैठक में अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

चुनाव से पहले मचेगा भाजपा में गदर! पूनिया के निर्देशन में अगले चुनाव होने पर संक्षय

admin

ग्रेटर निगम जयपुर स्वच्छता जागरूकता के लिए 8 जनवरी को आयोजित करेगा स्वच्छता दौड़

admin

दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में प्रदर्शित होगी जयपुर की विरासत (Jaipur Heritage) के साथ बनी स्मार्ट रोड (Smart Road)

admin