जयपुरप्रशासन

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहः राजस्थान में आयोजन सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जयपुर में जिला स्तरीय समारोह रामनिवास बाग स्थित फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। समारोह के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।
उन्होंने कहा कि आमजन योग के महत्व को समझें एवं अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर अपने स्वास्थ्य को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित हों इसके लिए 21 जून का स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। समारोह को सफल बनाने के लिए नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, महिला एवं बाल अधिकारिता विकास विभाग, एनसीसी, स्काउट गाइड, नागरिक सुरक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। समारोह में आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग आपसी सहयोग एवं समन्वय से काम करेंगे एवं योग से निरोग बनने की अवधारणा को मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे। बैठक में अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

सचिन पायलट को घेरने की तैयारी में खुद ही घिरी भाजपा..! विजय बैंसला के विरोध में जयपुर पहुंचे कार्यकर्ता

Clearnews

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी शुक्रवार 28 अप्रेल को करेंगे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का उद्घाटन, देश-प्रदेश के मसालों की खुशबू से महकेगा जवाहर कला केंद्र का प्रांगण

Clearnews

पेंशनरों की चांदी..! राजस्थान सीएम गहलोत ने DA को बढ़ा कर कर दी धमाकेदार घोषणा

Clearnews