जयपुर

224 बसें संचालित करेगा रोडवेज

धार्मिक स्थलों के लिए भी शुरू होगी बसें

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जनता की मांग पर लगातार अपनी बस सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। रोडवेज की ओर से 7 सितंबर से 224 बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।

रोडवेज सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि यह बसें प्रदेश के अंदरूनी मार्गों के साथ-साथ पड़ौसी राज्यों उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के लिए भी संचालित की जा रही है। राजस्थान रोड़वेज को चंडीगढ प्रशासन से अनुमति मिलने पर भरतपुर, जयपुर, अनूपगढ़, बीकानेर, अलवर से चंडीगढ़ के लिये 06 मार्गों पर भी 8 सितम्बर से बस सेवा शुरू करेगा।

जैन ने बताया कि 7 सितंबर से प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसी के चलते रोडवेज ने भी धार्मिक स्थलों के लिए 34 बसों का संचालन शुरू करने की योजना बनाई है।

इसके तहत पुष्कर, कैलादेवी, सोरोंजी, बीकानेर, तिजारा, मथुरा, गोवर्धनजी, डिग्गी, तनोट माता मंदिर, वृंदावन, नाकोड़ाजी, सांवरियाजी, जोगनिया माता, रतलाम के धर्मिक स्थलों के लिए बसें संचालित होगी। इन बसों की समय सारणी की जानकारी रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर यात्रियों को 5 फीसदी कैशबैक का फायदा दिया जाएगा। वहीं आने-जाने के टिकट पर 10 फीसदी की छूट का भी लाभ दिया जाएगा। ऑनलाइन के अलावा बस स्टैंड पर टिकट काउंटर व बस के अंदर भी टिकट प्राप्त किया जा सकता है। बसों में केवल अनुमत बैठक क्षमता के अनुसार ही सवारियां बिठाई जाएंगी। यात्रा के दौरान यात्री के पास मास्क और सेनेटाइजर होना अनिवार्य होगा।

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत ने दिखाई हरी झंडी…राजस्थान को मिले 100 नए फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल

Clearnews

मंत्रिमंडल पुनर्गठन (cabinet reorganization ) में पायलट समर्थकों (Pilot supporters) को मिलेगा पद लेकिन उन्हीं को जो गहलोत के समर्थन (in support of Gehlot) में आ चुके हैं!

admin

राजस्थान में मेलों के आयोजन के लिए होगी पुख्ता व्यवस्था

admin