कृषिजयपुर

राजस्थान के 15 जिलों के 2588 गांव अभावग्रस्त घोषित

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए 15 जिलों के 2588 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। ओलावृष्टि से रबी की फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे। इसमें विभिन्न जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इसमें अजमेर का 1, अलवर के 42, बारां के 4, बाड़मेर के 1310, बीकानेर के 136, बूंदी के 6, भरतपुर के 393, धौलपुर के 29, श्रीगंगानगर के 6, हनुमानगढ़ के 56, जालोर के 292, झालावाड़ के 96, कोटा के 9, नागौर के 98 तथा उदयपुर के 110 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।
गिरदावरी रिपोर्ट के बाद मुआवजा
गिरदावरी के बाद रिपोर्ट आएगी और उसके बाद किसानों को मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान हुआ था और किसान इसके मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस आधार पर मुख्यमंत्री गहलोत ने इन किसानों के हित में संवेदनशील निर्णय करते हुए एसडीआरफ मानदंडों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने की स्वीकृति दी है।

Related posts

मेरा इस्तीफा तो परमानेंट तरीके से सोनिया के पास, मुख्यमंत्री बदलने की बात नहीं आनी चाहिए, बदलेगा तो भनक नहीं लगेगी : गहलोत

admin

जयपुर लोकसभा सीट पर फंस गया पेंच.. राठौड़, शेखावत, पूनिया और चतुर्वेदी के अलावा कांग्रेस से भाजपा में आये कटारिया और राजेंद्र यादव भी दावेदार

Clearnews

देश में बढ़ती सांप्रदायिकता को लेकर गहलोत एक बार ​फिर मुखर, कहा हमारी बात पीएम सुनते नहीं, रिजिजू हमारी भावनाओं को पीएम तक पहुंचाएं ​​

admin