कृषिजयपुर

राजस्थान के 15 जिलों के 2588 गांव अभावग्रस्त घोषित

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए 15 जिलों के 2588 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। ओलावृष्टि से रबी की फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे। इसमें विभिन्न जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इसमें अजमेर का 1, अलवर के 42, बारां के 4, बाड़मेर के 1310, बीकानेर के 136, बूंदी के 6, भरतपुर के 393, धौलपुर के 29, श्रीगंगानगर के 6, हनुमानगढ़ के 56, जालोर के 292, झालावाड़ के 96, कोटा के 9, नागौर के 98 तथा उदयपुर के 110 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।
गिरदावरी रिपोर्ट के बाद मुआवजा
गिरदावरी के बाद रिपोर्ट आएगी और उसके बाद किसानों को मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान हुआ था और किसान इसके मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस आधार पर मुख्यमंत्री गहलोत ने इन किसानों के हित में संवेदनशील निर्णय करते हुए एसडीआरफ मानदंडों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने की स्वीकृति दी है।

Related posts

Rajasthan Election 2023 Update : दोपहर 1 बजे तक 40.27% मतदान दर्ज , जानें कौन से दिग्गज डाल चुके अपना वोट

Clearnews

राजस्थानः इन्वेस्टमेंट समिट 9 से 11 दिसंबर के बीच, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Clearnews

उ.प. राजस्थान में लू का कहर जारी, पूर्वी राजस्थान में 12-14 जून के मध्य मानसून पूर्व (Pre Monsoon) की बरसात के कारण मिलेगी गर्मी से राहत

admin