कृषिजयपुर

राजस्थान के 15 जिलों के 2588 गांव अभावग्रस्त घोषित

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए 15 जिलों के 2588 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। ओलावृष्टि से रबी की फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे। इसमें विभिन्न जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इसमें अजमेर का 1, अलवर के 42, बारां के 4, बाड़मेर के 1310, बीकानेर के 136, बूंदी के 6, भरतपुर के 393, धौलपुर के 29, श्रीगंगानगर के 6, हनुमानगढ़ के 56, जालोर के 292, झालावाड़ के 96, कोटा के 9, नागौर के 98 तथा उदयपुर के 110 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।
गिरदावरी रिपोर्ट के बाद मुआवजा
गिरदावरी के बाद रिपोर्ट आएगी और उसके बाद किसानों को मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान हुआ था और किसान इसके मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस आधार पर मुख्यमंत्री गहलोत ने इन किसानों के हित में संवेदनशील निर्णय करते हुए एसडीआरफ मानदंडों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने की स्वीकृति दी है।

Related posts

‘नेशनल कार्डियोलॉजी कॉन्फ्रेन्स-कार्डियक प्रिवेंट—2023’ का जयपुर में हुआ शुभारम्भ, हृदय रोगों से बचाव और समय पर इलाज की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित हो: राज्यपाल, कलराज मिश्र

Clearnews

गुड़ी पड़वा का त्योहार आखिर है क्या, क्यों और कैसे मनाते हैं..? जानिए सब कुछ…

Clearnews

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर : सीधी भर्ती से हाईकोर्ट भरेगा सिस्टम असिस्टेन्ट के 230 रिक्त पद

Clearnews