जयपुरधर्म

हज यात्रियों का इस्तकबाल कर किया मुकद्दस सफर के लिए विदा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर हवाई अड्डे से राजस्थान के हज यात्रियों का 25वां जत्था सोमवार को हज के लिए रवाना हुआ। हज यात्रियों को अल्पसंख्यक मामलात व वक़्फ़ मंत्री शाले मोहम्मद ने शुभकामना देते हुए हरी झंडी दिखा विदा किया।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि धन्य है वो लोग जिन्हें नबी के मजार का दीदार करने का नसीब प्राप्त होता है। आप सभी देश और राज्य की खुशहाली के लिए भी दुआ करें। देश में अमन-चैन, सुख-शांति और आपसी सौहार्द, भाईचारा कायम रहे। इस मौके पर शाले मोहम्मद ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। विमान में कुल 254 हाजियों ने यात्रा की। इस मौके पर राजस्थान स्टेट हज कमेटी मेंबर अब्दुल हकीम खान व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

भरतपुर में डॉक्टर दंपति (Couple) हत्याकाण्ड का इनामी आरोपी अनुज गुर्जर गिरफ्तार (Arrest)

admin

भाजपा (BJP) के विभिन्न (different) गुटों में सोशल मीडिया (social media) पर खुला मोर्चा, मदन दिलावर ने वसुंधरा समर्थकों (Vasundhara supporters) पर साधा निशाना

admin

रोडवेज ने अंतर्राज्यीय मार्गों पर बस संचालन शुरू किया

admin