जयपुर

29 दिसम्बर से माउंट आबू में होगा शरद महोत्सव 2022 का आगाज

नववर्ष के स्वागत में आयोजित होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, हॉट एयर बैलून होगा आकर्षण का केंद्र

जयपुर। राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तीन दिवसीय शरद महोत्सव को लेकर पर्यटन विभाग और सिरोही प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। शरद महोत्सव को लेकर सम्पूर्ण माउंट आबू को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शरद महोत्सव में वर्ष के अंतिम दिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन फेस्टिवल जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस महोत्सव में हजारों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचेंगे। पर्यटक शरद महोत्सव में एडवेंचर गतिविधियों सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाएंगे। शरद महोत्सव के तहत तीन दिन तक पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लोक कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

ये होंगे कार्यक्रम

तीन दिवसीय शरद महोत्सव की शुरूआत 29 दिसंबर को प्रातः 8 बजे रन फॉर माउंट आबू से होगी। प्रातः 9:30 रेंटल बाईक यूनियन द्वारा बाईक रैली टोल नाके से रवाना होगी। प्रातः 10 बजे पेट्रोल पंप से नक्की झील तक शोभायात्रा का आयोजन। प्रातः 10 बजे से जानकी उद्यान और नेशनल फ्लेग उद्यान में आर्मी द्वारा शस्त्र प्रदर्शन। प्रातः 12 बजे से गांधी वाटिका व नक्की झील पर बोट रेस, रंगोली एवं मेहंदी मांडणा प्रतियोगिताएं। सांय 7 बजे से पोलो ग्राउंड में केवल्या योगशाला द्वारा योग, आर्मी द्वारा बैंड वादक और कबीर कैफे व मुरालाला मारवाड़ा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

30 दिसंबर को प्रातः 8 बजे नक्की झील पर केवल्या योगशाला द्वारा मेडिटेशन एवं योग कैंप। प्रातः 10 बजे पोलो ग्राउंड में आंतरिक सुरक्षा अकादमी द्वारा शस्त्र प्रदर्शन। प्रातः 11 बजे पोलो ग्राउंड में रस्सा कशी, मटका फोड़ एवं म्यूजिकल चेयर, स्लो साइकिलिंग। दोपहर 3:30 बजे से पोलो ग्राउंड में विलास जानवे ग्रुप द्वारा माईम प्रस्तुति। सांय 4 बजे नक्की झील पर श्याम धारू द्वारा गरबा म्यूजिक कार्यक्रम। सांय 7 बजे कुतले खां द्वारा लंगा गायन की प्रस्तुति।

31 दिसंबर को सांय 4 बजे सनसेट पॉइंट पर चंद्रेश बनोधा द्वारा बैंड की प्रस्तुति। सांय 7 बजे शहनाज फोगा द्वारा भवाई नृत्य, यूफनी रॉक बैंड द्वारा बॉलीवुड नाइट का आयोजन और नगर पालिका आबू पर्वत द्वारा शानदार आतिशबाजी।

इनका भी होगा आयोजन
इस दौरान प्रातः 10 से 6 बजे तक पोलो ग्राउंड में केवल्या योगशाला फ्री डेमो प्रर्दशनी, हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडिंग, ट्राइफेड प्रदर्शनी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतराष्टीय मिलेट वर्ष 2023 की प्रदर्शनी और लायंस क्लब द्वारा मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक ट्रेवस टैंक पर ट्रेवस टैंक सफारी का आयोजन किया जाएगा। वही दोपहर 2 बजे से सांय 4 बजे तक राज गार्डन, आर्य समाज मंदिर पर एडवेंचर एक्टिविटीज, रॉक क्लाइंबिंग, रेपलिंग का आयोजन किया जाएगा। सांय 4 से 6 बजे से बेलिज वॉक, ट्रेवस टैंक और टॉडरॉक पर नेचर वॉक का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

कहीं छिन ना जाये जयपुर का वर्ल्ड हैरिटेज सिटी का तमगा ? यूनेस्को के एतराज के बावजूद परकोटे में जारी हैं नवीन परियोजनाएं

admin

पर्यटन (Tourism) के नाम पर नहीं होना चाहिए वनों (forests) और वन्यजीवों (forest animals) का विनाश, अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (international tiger day)पर आयोजित वेबिनार में वनों को पर्यटन से जोड़ने की हुई जमकर पैरवी

admin

पंचायत व जिला परिषद चुनाव (Panchayat and Zilla Parishad elections) ने बढ़ाई राजस्थान कांग्रेस में अंतरकलह, क्रॉस वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक (Gehlot supporter) मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin