जयपुर

2910 किमी सड़कों का नवीनीकरण होगा, पीएमजीएसवाई के तहत मिली 308 करोड़ की राशि स्वीकृत

जयपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राजस्थान को केन्द्र सरकार से मिली प्रोत्साहन राशि से प्रदेश में लगभग 2910 किलोमीटर लम्बाई की ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा।

वित्तीय प्रोत्साहन वर्ष 2019-20 के लिए प्रदेश को आवंटित इस प्रोत्साहन राशि से ग्रामीण सड़कों का विकास करने के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इसके अनुसार करीब 307 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई के तहत बनी 966 सड़कों का नवीनीकरण होगा।

केन्द्र सरकार हर वर्ष पीएमजीएसवाई में सबसे ज्यादा कार्य करने वाले राज्यों में से कुछ राज्यों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है। गौरतलब है कि राजस्थान में ग्रामीण सड़क विकास की प्रगति को देखते हुए पिछले तीन वर्ष से राज्य को लगातार वित्तीय प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है।

एक वर्ष में पीएमजीएसवाई के 3430 करोड़ रुपए स्वीकृत

पिछले एक वर्ष में प्रदेश में पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में सड़कों के लिए लगभग 3 हजार 122 करोड़ रुपए के राज्य के प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया है। इसमें लगभग 5800 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को चौड़ा करने और इन्हें अपग्रेड करने के कार्य शुरू कराए जा चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में इस योजना के तीसरे चरण और वित्तीय प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पिछले एक वर्ष में कुल 3 हजार 430 करोड रुपए के 8 हजार 730 किलोमीटर सड़कों के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं।

Related posts

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) की व्हीकल फिटनेस (Vehicle Fitness) टेस्टिंग पॉलिसी (Testing Policy) के कारण बाड़मेर (Barmer) जैसी दुर्घटनाएं

admin

प्रतापगढ़ मामले में पीड़ित महिला से मिले मुख्यमंत्री गहलोत, अपराधियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा..पीड़िता को मिलेगी 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी

Clearnews

निःशुल्क स्कूटी के लिए पात्र विशेष योग्यजन 30 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Clearnews