राजनीति

राजस्थान: महिला पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट को लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर विवाद बढ़ा

जयपुर। राजस्थान के वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ महिला पुलिस अधिकारी कविता शर्मा द्वारा स्टेशन डायरी में दर्ज की गई रिपोर्ट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मीणा ने शुक्रवार को अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “कांग्रेस शासन में प्रभावशाली रही सीआई कविता शर्मा के खिलाफ इस सरकार में भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि 3 दिसंबर की रात उन्होंने मनु शर्मा और ममता गुर्जर को बचाने के लिए वहां जाने की गलती की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ। मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं कि यह मामला किसके निर्देश पर दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि मीणा ने कविता शर्मा पर छात्र नेता परिवारों को परेशान करने का आरोप लगाया था। मामले को लेकर पुलिस स्टेशन डायरी में शिकायत दर्ज की गई है।

Related posts

राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 1.50 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

admin

हंगामा है क्यूं बरपा.. चीफ जस्टिस और पीएम मोदी ने साथ-साथ गणपति पूजा जो कर ली है..!

Clearnews

सचिन पायलट का 46वां जन्मदिन आज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं

Clearnews