जयपुर

दूसरे सेना कमांडर सम्मेलन (2nd Army Commanders Conference ) का आयोजन 25-28 अक्टूबर, 2021 तक नयी दिल्ली (New Delhi) में होगा

सेना कमांडरों के दूसरे सम्मेलन (2nd Army Commanders Conference) का आयोजन 25 से 28 अक्टूबर, 2021 तक नयी दिल्ली (New Delhi) में किया जाएगा। इस सम्मेलन को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे और सैन्य अधिकारियों से संवाद करेंगे। दूसरे सेना कमांडर सम्मेलन 2021 का आयोजन 25-28 अक्टूबर, 2021 तक नयी दिल्ली में होगा
उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श के लिए एक संस्थागत मंच है, जिसके माध्यम से भारतीय सेना महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों पर विचार-विमर्श  करती है। यह सम्मेलन सैन्य मामलों के विभाग और रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्तालाप के लिए भारतीय सेना के वरिष्ठ नेतृत्व का एक औपचारिक मंच भी है।

इस सम्मेलन के दौरान भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्व द्वारा वर्तमान/उभरती सुरक्षा और प्रशासनिक पहलुओं पर मंथन किया जाएगा ताकि सीमाओं पर स्थिति और कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुई चुनौतियों की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार की जा सके।

सम्मेलन में न केवल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बल्कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के प्रमुख भी इस सम्मेलन के दौरान तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के वरिष्ठ नेतृत्व से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

Related posts

स्ट्रीट वेंडर्स (Street Venders) को पीएम स्वनिधि योजना के तहत फिर से मिलने लगेंगे ऋण (Loans), कोरोना संक्रमण के कारण ऋण वितरण में लग गया था ब्रेक

admin

जयपुर मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर तक ले जाने की तैयारी, आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 6 से ज्यादा परियोजनाओं की नींव रखेंगे

Clearnews

विप्र केयर योजना लॉंच, रक्षाबंधन से क्रियान्वयन

admin