खेल

11 दिसम्बर से शुरू हो रहे भारतीय बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के 3 खिलाड़ी चयनित

जयपुर । राजस्थान के पीयूष मीणा (अजमेर), राजवीर सिह (बास्केटबॉल अकादमी, जैसलमेर) और जितेंद्र कुमार (सीकर) को 11 दिसंबर से शुरू होने वाले सीनियर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया है। प्रशिक्षण शिविर 10 जनवरी 2021 तक बेंगलूरु में आयोजित किया जाएगा।

फीबा एशिया कप क्वालिफायर के लिए है प्रशिक्षण शिविर

राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन (आरबीए) के सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह शिविर 15 फरवरी से 23 फरवरी तक बहरीन में होने वाले फीबा एशिया कप-2021 क्वालिफायर चैंपियनशिप के लिए आयोजित किया जा रहा है। आरबीए अध्यक्ष अजीत सिह राठौड़ ने प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गए तीनों चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है और राष्ट्रीय टीम में उनके चयन की उम्मीद जताई है।

Related posts

WFI इलेक्शन के बाद साक्षी मलिक ने लिया कुश्ती से रिटायरमेंट..! कहा बृजभूषण जैसा ही फिर जीता चुनाव

Clearnews

राजस्थान खेल परिषद में मुख्य खेल अधिकारी (Chief Sports Officer) के चयन (Selection) के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित

admin

जोधपुर के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने माउंट लोबुचे पीक पर 6119 मीटर की सफल चढ़ाई कर फहराया तिरंगा

Clearnews