क्राइमजयपुर

नामी कंपनियों (famous companies) के स्टीकर लगाकर घटिया (substandard) इलेक्ट्रॉनिक आइटम (electronic items) बेचते 3 दुकानदार (shopkeepers) गिरफ्तार, 10 लाख के नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

कोतवाली व बालोतरा थाना पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में डीएसटी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स की तीन दुकानों पर दबिश देकर वहां से 10 लाख के नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण(electronic items) जब्त किए हैं। दुकान में घटिया (substandard) किस्म के नकली इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर नामी कंपनी (famous companies) के स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा था। मौके से पुलिस ने तीनों दुकान के दुकानदारों (shopkeepers)  को भी गिरफ्तार किया है।

         बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि बालोतरा कस्बे में नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर थानाधिकारी बालोतरा बाबूलाल रेगर एवं डीएसटी प्रभारी हरचंद राम के नेतृत्व में टीम गठित गई। बालोतरा थाने के एसआई ओमाराम मय जाब्ता व डीएसटी जाब्ता द्वारा कस्बे में नए रेलवे स्टेशन के पास स्थित माजीसा स्टील व मल्लीनाथ इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर दबिश दी। दुकान में ₹6 लाख कीमत के लोकल कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम पंखे, गीजर, मिक्सर ग्राइंडर, बिजली के तार, ब्लॉवर हीटर, गैस चूल्हे सहित अन्य सामान मिले।

     जब्त किये गये सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर नामी कंपनियों प्रेस्टीज, पैनासोनिक, ओरिएंट, वी-गार्ड, लुमिनस व सूर्या रोशनी के स्टीकर लगाकर असली बताकर बेचा जा रहा था। मौके से टीम ने अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र बीजराज सिंह (28) निवासी वरिया भगजी थाना बालोतरा व हरि सिंह पुत्र नेम सिंह (30) निवासी जालोर हाल दूध डेयरी के पीछे बालोतरा को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध बालोतरा थाने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

      इसी प्रकार कोतवाली थाना अधिकारी मीठा राम व डीएसटी प्रभारी हरचंद राम की टीम ने कस्बा बाड़मेर में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जय अंबे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर दबिश देकर करीब 4 लाख रुपये के लोकल कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम जब्त किए हैं। जिन पर भी नामी कंपनी स्पीड सर्च एवं सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के स्टिकर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था। मौके से दुकानदार राजेश कुमार पुत्र चंदूमल सिंधी निवासी माल गोदाम रोड बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।

Related posts

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल- कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम जारी

Clearnews

आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (Ayurveda University Jodhpur) में पंचकर्म (Panchakarma)के लिए ‘इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (International Center of Excellence) बनेगा

admin

आज आमलकी एकादशी 2024 पर जाने मुहूर्त कथा और अनेक उपायों सहित सारी जानकारी

Clearnews