खेलजयपुर

30 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट 20 से

जयपुर। पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की जयन्ती पर 30 वीं राज्य स्तरीय नॉक आउट किकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 अगस्त से किया जाएगा।

प्रतियोगिता में पिछली विजेता संस्कार एकेडमी, उपविजेता जी आर एकेडमी, सुराणा एकेडमी, जयपुर क्लब, नीरजा मोदी एकेडमी, राजस्थान यूथ, अरावली क्लब, चम्बल स्पोटर्स, सबा क्लब, जयपुरिया एकेडमी, जयपुर स्पोटर्स क्लब, मिनर्वा क्लब व मेजबान राजीव गांधी क्लब सहित 16 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में सभी मैच 50 – 50 ओवर के खेले जाऐगें। कोरोना माहमारी के चलते सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ग्राउण्ड पर बिना दर्शकों के मैच आयोजित किये जाऐगें।

राजीव गांधी क्रिकेट क्लब के द्बारा प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व भाग लेने वाले सभी अकादमी व क्लबों से लिखित में सहमति ली जायेगी कि सभी क्लब उन खिलाडियों को ही मैच खेलने भेजेंगे जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हो। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्ठिी 18 अगस्त तक जमा करा सकती हैं।

Related posts

राजस्थान में बोले उप राष्ट्रपति: ‘राम को नहीं मानना, संविधान निर्माताओं का अपमान’

Clearnews

अवैध बसों के खिलाफ परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई

admin

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में की जन सुनवाई

admin