खेलजयपुर

30 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट 20 से

जयपुर। पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की जयन्ती पर 30 वीं राज्य स्तरीय नॉक आउट किकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 अगस्त से किया जाएगा।

प्रतियोगिता में पिछली विजेता संस्कार एकेडमी, उपविजेता जी आर एकेडमी, सुराणा एकेडमी, जयपुर क्लब, नीरजा मोदी एकेडमी, राजस्थान यूथ, अरावली क्लब, चम्बल स्पोटर्स, सबा क्लब, जयपुरिया एकेडमी, जयपुर स्पोटर्स क्लब, मिनर्वा क्लब व मेजबान राजीव गांधी क्लब सहित 16 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में सभी मैच 50 – 50 ओवर के खेले जाऐगें। कोरोना माहमारी के चलते सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ग्राउण्ड पर बिना दर्शकों के मैच आयोजित किये जाऐगें।

राजीव गांधी क्रिकेट क्लब के द्बारा प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व भाग लेने वाले सभी अकादमी व क्लबों से लिखित में सहमति ली जायेगी कि सभी क्लब उन खिलाडियों को ही मैच खेलने भेजेंगे जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हो। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्ठिी 18 अगस्त तक जमा करा सकती हैं।

Related posts

अब राजस्थान के पर्यटन का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से होगा प्रचार, ताकि देश-दुनिया में राजस्थान की बन सके विशेष पहचान

admin

दौसा जिले (Dausa District) में बंदूक की नोक (Gun Point) पर लाखों की शराब लूटी

admin

प्रदेश में 50 प्रतिशत राशन की दुकानें हुई जिओ टेगिंग

admin