जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान के 31 विद्यार्थी पहुंचे दिल्ली, राजस्थान हाउस में विद्यार्थियों को ठहराने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

युक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स में राजस्थान के भी 31 बच्चे दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर राजस्थान के इन बच्चों का  दिल्ली में राजस्थान की प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त आवासीय आयुक्त  विमल शर्मा एवं सहायक आवास सहायक  रिंकू मीणा ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर शुभ्रा सिंह ने बताया कि आज दिल्ली एयरपोर्ट पर युक्रेन से पहुंचे इन  31 बच्चों में से 21 बच्चों को रात्रि राजस्थान हाउस में ठहराने की सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें से पांच उदयपुर क्षेत्र के बच्चे कल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई मार्ग द्वारा उदयपुर भेजे जाएंगे तथा शेष को टैक्सियों तथा ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे हुए इन विद्यार्थियों को सकुशल वापस लौटाने के लिए तथा एयरपोर्ट से इनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु राज्य सरकार ने सारी व्यवस्थाएं राजकिय खर्चे पर सुनिश्चित की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इन बच्चों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि तथा सरकारी स्तर पर जो कुछ भी सहायता इन बच्चों को दी जा सकती है, वह सभी प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

‘रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा’ में आमजन की समझदारी और सरकार की सख्ती से राजस्थान में संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी

admin

प्राचीन भारतीय ग्रंथों (Ancient indian Books) के ज्ञान का समावेश कर कृषि (Agriculture) विकास के लिए विद्यार्थी करें शोध कार्य (Research Work): राज्यपाल कलराज मिश्र

admin

मकर संक्रांति पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक करेंगे घायल पक्षियों का उपचार

admin