जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान के 31 विद्यार्थी पहुंचे दिल्ली, राजस्थान हाउस में विद्यार्थियों को ठहराने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

युक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स में राजस्थान के भी 31 बच्चे दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर राजस्थान के इन बच्चों का  दिल्ली में राजस्थान की प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त आवासीय आयुक्त  विमल शर्मा एवं सहायक आवास सहायक  रिंकू मीणा ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर शुभ्रा सिंह ने बताया कि आज दिल्ली एयरपोर्ट पर युक्रेन से पहुंचे इन  31 बच्चों में से 21 बच्चों को रात्रि राजस्थान हाउस में ठहराने की सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें से पांच उदयपुर क्षेत्र के बच्चे कल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई मार्ग द्वारा उदयपुर भेजे जाएंगे तथा शेष को टैक्सियों तथा ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे हुए इन विद्यार्थियों को सकुशल वापस लौटाने के लिए तथा एयरपोर्ट से इनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु राज्य सरकार ने सारी व्यवस्थाएं राजकिय खर्चे पर सुनिश्चित की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इन बच्चों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि तथा सरकारी स्तर पर जो कुछ भी सहायता इन बच्चों को दी जा सकती है, वह सभी प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

नाथी का बाड़ा (Nathi Ka Bada) मामले में नंबर बढ़वाने (increase) से चूका नगर निगम (Nagar Nigam) जयपुर हेरिटेज (Jaipur Heritage)

admin

राजस्थान में 25 हजार कोविड जांच प्रतिदिन

admin

राशन का गेहूं और दाल का गबन, डीलर के खिलाफ एफआईआर

admin