जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना महासंकट: आईपीएस एवं आरपीएस देंगे 3 दिन का वेतन

कोरोना महामारी की रोकथाम में वित्तीय सहभागिता निभाने के लिए फ्रन्टलाइन वॉरियर के रूप में भूमिका निर्वहन कर रहे आईपीएस एवं आरपीएस एसोशिएशन की ओर से 3 दिन की वेतन कटौती की सहमति प्रदान की गई है। आईपीएस एसोशिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बीएल सोनी ने गुरुवार, 6 मई को मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग के लिए मुख्य सचिव निरंजन आर्य को इस आशय का सहमति पत्र सौंपा।

उधर, आरपीएस एसोशिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सैनी ने भी गुरुवार, 6 मई को ही मुख्यमंत्री कार्यालय में सहमति पत्र भिजवाया। इस महासंकट की घड़ी में वित्तीय सहभागिता भी निभाने के लिए फ्रन्टलाइन वॉरियर के रूप में भूमिका निर्वहन कर रहे अखिल भारतीय पुलिस सेवा तथा राजस्थान पुलिस सेवा के सभी अधिकारियों द्वारा अपने 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाने का निर्णय लिया है।

Related posts

कांग्रेस विधायक (Congress MLA) भरत सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा, सांगोद में आई बाढ़ (flood in Sangod) के दोषी अधिकारियों (responsible officials) पर कार्रवाई की मांग उठाई

admin

राजस्थान में अब किसानों की भूमि नहीं होगी नीलाम, मुख्यमंत्री गहलोत ने कृषि भूमि नीलामी पर लगाई रोक

admin

राजस्थान में 147 उपखंडों (sub divisions) में तैयार होंगे औद्योगिक क्षेत्र (industrial area)

admin