जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना महासंकट: आईपीएस एवं आरपीएस देंगे 3 दिन का वेतन

कोरोना महामारी की रोकथाम में वित्तीय सहभागिता निभाने के लिए फ्रन्टलाइन वॉरियर के रूप में भूमिका निर्वहन कर रहे आईपीएस एवं आरपीएस एसोशिएशन की ओर से 3 दिन की वेतन कटौती की सहमति प्रदान की गई है। आईपीएस एसोशिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बीएल सोनी ने गुरुवार, 6 मई को मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग के लिए मुख्य सचिव निरंजन आर्य को इस आशय का सहमति पत्र सौंपा।

उधर, आरपीएस एसोशिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सैनी ने भी गुरुवार, 6 मई को ही मुख्यमंत्री कार्यालय में सहमति पत्र भिजवाया। इस महासंकट की घड़ी में वित्तीय सहभागिता भी निभाने के लिए फ्रन्टलाइन वॉरियर के रूप में भूमिका निर्वहन कर रहे अखिल भारतीय पुलिस सेवा तथा राजस्थान पुलिस सेवा के सभी अधिकारियों द्वारा अपने 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाने का निर्णय लिया है।

Related posts

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

श्री अन्नपूर्णा रसोई: मिलेट्स डे पर भाजपा सरकार ने इंदिरा रसोई का नाम व स्वरूप बदल पुनः मूल नाम पर रखा

Clearnews

कांग्रेस में राजस्थान विधानसभा के लिए टिकट फाइनल..! प्रदेश मुख्यालय में लगी दावेदारों की भीड़

Clearnews