जयपुर

तीसरी लहर (3rd wave) को लेकर गहलोत की जनता (citizens) को चेतावनी, सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की पालना करें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होने गुरूवार को ट्वीट कर लिखा है कि पिछले कुछ सप्ताह से प्रदेश में कोविड के नए मामलों की संख्या 20 के आसपास बनी हुई है। अगस्त माह में प्रदेशभर में कोविड से एक भी मृत्यु नहीं हुई है जो काफी संतोषजनक है।

प्रदेश में फिलहाल सिर्फ 153 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 99 फीसदी से भी अधिक है। इससे पता चलता है कि प्रदेश में फिलहाल कोविड पूरी तरह से काबू में है। स्थिति कंट्रोल रखना हमारे हाथ में ही है।

गहलोत ने एक अन्य ट्वीट कर कहा है कि कोविड की तीसरी लहर (3rd wave) ना आए इसलिए कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन आवश्यक है। घर से बाहर हमेशा मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं एवं हाथ धोएं। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। आजकल लक्षण दिखने पर भी लोग टेस्ट नहीं कराते। ऐसा ना करें और कोविड के लक्षण दिखने पर टेस्ट अवश्य कराएं। यदि हम प्रोटोकॉल का पालन कर इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर नहीं आ सकेगी।

Related posts

वायरल वीडियो (viral video) को एफएसएल (FSL) ने माना सही, बढ़ सकती है निलंबित महापौर (suspended Mayor) सौम्या गुर्जर और उनके पति राजाराम गुर्जर की मुश्किलें

admin

जयपुरः एजीटीएफ ने लादेन -लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को धरदबोचा, बड़ी घटना को अंदाम देने की फिराक में थे..!

Clearnews

एसीबी को लिखे जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर के पत्र ने किया कमाल, एसीबी ने निगम के राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

admin