जयपुर

तीसरी लहर (3rd wave) को लेकर गहलोत की जनता (citizens) को चेतावनी, सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की पालना करें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होने गुरूवार को ट्वीट कर लिखा है कि पिछले कुछ सप्ताह से प्रदेश में कोविड के नए मामलों की संख्या 20 के आसपास बनी हुई है। अगस्त माह में प्रदेशभर में कोविड से एक भी मृत्यु नहीं हुई है जो काफी संतोषजनक है।

प्रदेश में फिलहाल सिर्फ 153 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 99 फीसदी से भी अधिक है। इससे पता चलता है कि प्रदेश में फिलहाल कोविड पूरी तरह से काबू में है। स्थिति कंट्रोल रखना हमारे हाथ में ही है।

गहलोत ने एक अन्य ट्वीट कर कहा है कि कोविड की तीसरी लहर (3rd wave) ना आए इसलिए कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन आवश्यक है। घर से बाहर हमेशा मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं एवं हाथ धोएं। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। आजकल लक्षण दिखने पर भी लोग टेस्ट नहीं कराते। ऐसा ना करें और कोविड के लक्षण दिखने पर टेस्ट अवश्य कराएं। यदि हम प्रोटोकॉल का पालन कर इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर नहीं आ सकेगी।

Related posts

राजस्थान के पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ रुपये के नये निवेश प्रस्तावों में से 10245 करोड़ रुपये का नया निवेश: एसीएस माइंस

Clearnews

सरकारी कामकाज में अब बरती जाएगी मितव्ययता, परिपत्र जारी

admin

आईपीएस एसोसिएशन (Indian Police Service Association) ने सुबह दी डीजी जेल ( Director General Jail) राजीव दासोत को विदाई और रात को भूपेंद्र कुमार दक पदोन्नत होकर बने डीजी जेल

admin