जयपुर

4 दिसंबर को होगी राहुल गांधी की राजस्थान में एंट्री, मुख्यमंत्री गहलोत तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे

जयपुर। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में एंट्री कर लेगी। राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राहुल गांधी उज्जैन से निकल चुके हैं और आगर मालवा क्षेत्र में रहेंगे। यहां से वे चवली नदी को पार कर राजस्थान के झालावाड़ जिले और झालरापाटन विधानसभा से राजस्थान में प्रवेश करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में वे सबसे लंबा सफर पैदल तय करेंगे।

राहुल गांधी यहां 15 से 18 दिनों में 521 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे 7 जिलों झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक, दौसा और अलवर की 18 विधानसभाओं से गुजरेंगे। यात्रा के दौरान टोंक जिले में सिर्फ 5-6 किलोमीटर का हिस्सा कवर होगा।

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा, रामलाल जाट, विधायक रफीक खान के साथ कोटा में #BharatJodoYatra के रात्रि विश्राम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। गहलोत गुजरात में विधानसभा चुनावों के बिजी शेड्यूल के बीच तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे, ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी सामने न आ पाए।

गहलोत ने झालावाड़ के काली तलाई पहुंचकर यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में काली तलाई से शुरू होगी। यहां के स्थानीय नागरिकों में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस दौरान गहलोत ने यहां मौजूद छात्राओं एवं स्थानीय लोगों से वार्ता की। यहां स्थानीय लोगों ने गहलोत को राज्य सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभों पर खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों और यात्रा की तैयारियों के लिए बनाई गई कमेटी के लोगों को दिशा—निर्देश दिए।

Related posts

एक महीने में 35 शहरों से 4014 अस्थि कलशों को नि:शुल्क हरिद्वार भिजवाया

admin

शक्ति (Shakti) के नौ स्वरूपों की उपासना (Upasana) का शरद ऋतु का महापर्व ‘शारदीय नवरात्र’ (Shardiya Navratri) आज 7 अक्टूबर से ही.. घट स्थापना मुहूर्त सुबह 11:52 बजे से दोपहर 12:38 बजे तक

admin

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (world heritage city) घूमने आओ तो जरा संभलकर, जौहरी बाजार (johari bazar) में बरामदे का प्लास्टर गिरा, पर्यटक (tourist) घायल

admin