जयपुरस्वास्थ्य

प्रदेश में खोले जाएंगे 500 आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर, रसायनशालाओं का होगा सुदृढ़ीकरण

जयपुर। आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति की लोकप्रियता बढ़ाने और मेडिको टूरिज्म से जोड़ने के लिए जल्द ही 500 आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर प्रारंभ किए जाएंगे। प्रदेश की रसायनशालाओं का भी सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

डॉ. शर्मा द्वारा ऐसे कई महत्वपूर्ण निर्णय बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन, राजस्थान आयुष सोसायटी की शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की बैठक में लिए गए। शासन सचिवालय में बुधवार को आयोजित बैठक में कम्यूनिटी हैल्थ आफिसर के पदों पर राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन में कार्यरत आयुर्वेद के मेडिकल आफिसर्स को तत्काल लगाने, चूरू, बीकानेर, भीलवाड़ा और अजमेर में एकीकृत आयुष चिकित्सालय शीघ्र क्रियाशील करने, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और यूनानी औषधियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने, औषधियों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पर्याप्त मॉनिटरिंग करने सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक में आयुर्वेद मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए कृत-संकल्पित है। चिकित्सा पद्धतियों से होने वाले फायदों और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि आमजन इनका लाभ उठा सकें।

Related posts

200 करोड़ की लागत से एसएमएस में बनेगा आईपीडी टावर और कार्डिअक सर्जरी सेंटर

admin

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दो दिन बाद भी जयपुर (Jaipur) में पतंगबाजी (Kite flying) का माहौल

admin

निलंबित महापौर (Suspended Mayor) सौम्या गुर्जर की याचिका खारिज (Petition dismissed), सरकार को 6 माह में न्यायिक जांच (Judicial enquiry) पूरी करने के निर्देश

admin