जयपुर

51 जिला परिषद (Jila Parishad) सदस्यों एवं 446 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) सदस्यों के चुनाव (Election) की लोक सूचना जारी, 16 अगस्त, अपराह्न 3 बजे तक भरे जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र

पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव- 2021 के लिए निर्धारित चुनाव(Election) कार्यक्रम के अनुसार बुधवार, 11 अगस्त को जिला परिषद (Jila Parishad) के सभी 51 वार्डों एवं 22 पंचायत समितियों (Panchayat Samiti) के समस्त वार्डों के लिए निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लोक सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। यह लोक सूचना आरओ कार्यालय सहित सभी सुसंगत स्थलों पर चस्पा कर दी गई है।

इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। बुधवार को बस्सी पंचायत समिति में एक व्यक्ति द्वारा एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया जबकि बुधवार को जिला परिषद सदस्य के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र दाखित नहीं किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर सात स्थलों पर स्थापित कार्यालयों पर प्राप्त किए जा रहे हैं। पंचायत समिति सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र पंचायत समिति के लिए नियुक्त आरओ कार्यालय में प्राप्त किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त को अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। रविवार, 15 अगस्त को अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 11 बजे से होगी। नाम वापसी बुधवार 18 अगस्त को अपराह्न 3 बजे तक हो सकेगी। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। मतदान तीन चरणों में 26 अगस्त, 29 अगस्त एवं 1 सितम्बर को प्रातः 7ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक होगा। मतगणना जिला मुख्यालय पर 4 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। 

पांच भवनों में स्थित सात कार्यालयों में प्राप्त किए जा रहे हैं जिला परिषद सदस्यों के पद के लिए नामांकन पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद् सदस्यों के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए पांच भवनों में स्थित सात स्थलों पर व्यवस्था की गई है। जहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी यह नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। यह स्थल इस प्रकार हैंः- 

जिला परिषद् वार्ड संख्या 1 से 7 के लिए सहायक कलक्टर आमेर द्वारा रीको कार्यालय सीकर रोड, रोड नम्बर 5, वीकेआई जयपुर में, जिला परिषद वार्ड संख्या 8 से 15 के लिए सहायक कलक्टर जयपुर प्रथम द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय, टोडरमल मार्ग बनीपार्क जयपुर में, जिला परिषद वार्ड संख्या 16 से 23 के लिए, प्राधिकृत अधिकारी, जयपुर विकास प्राधिकरण जोन-5 द्वारा उपायुक्त, जेडीए पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम मानसरोवर जयपुर में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे।

इसी तरह जिला परिषद वार्ड संख्या 24 से 31 के लिए, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर तृतीय द्वारा उपायुक्त, जेडीए पृथ्वीराज नगर दक्षिण-द्वितीय मानसरोवर जयपुर, जिला परिषद् वार्ड संख्या 32 से 38 के लिए, उपायुक्त जेडीए जोन- 16 जयपुर द्वारा उपायुक्त जेडीए पृथ्वीराज  नगर उत्तर-प्रथम चित्रकूट स्टेडियम वैशालीनगर, जयपुर में, जिला परिषद् वार्ड संख्या 39 से 45 के लिए,  उपायुक्त जेडीए जोन-4 जयपुर द्वारा उपायुक्त, जेडीए पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर जयपुर में एवं जिला परिषद् वार्ड संख्या 46 से 51 के लिए परियोजना प्रबंधक अनु. जाति, जनजाति वित्तीय विकास निगम जयपुर द्वारा नगर निगम नवगठित आदर्श नगर जोन कार्यालय जवाहर नगर सेक्टर-4 (माहेश्वरी स्कूल के पास) में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

Related posts

अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी प्रकरण में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बगरहट्टा और एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया गया

Clearnews

‘टोबेको फ्री युवा कैम्पेन’ 60-दिवसीय अभियान : तंबाकू उत्पादों की बिक्री, सेवन और विज्ञापन पर कोटपा अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश

Clearnews

मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता, राममंदिर पर कांग्रेस स्टैंड से क्षुब्ध हूं,यह कहते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से दिया त्यागपत्र और ज्वाइन की भाजपा

Clearnews