जयपुर

53 दनों से चल रहा बेरोजगारों का आंदोलन मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद स्थगित, 21 मांगों में से 9 मांग हुई पूरी

जयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले पछले 53 दनों से चल रहा बेरोजगारों का आंदोलन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता के बाद स्थगित हो गया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर के साथ 8 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की थी। इसके बाद इनकी रविवार शाम को भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई।

यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि युवाओं की भर्तियों की मांगों को सरकार प्राथमिकता के साथ पूरी करेगी। बेरोजगारों को सरकार की ओर से जल्द ही नई भर्तियों की विज्ञप्तियों का तोहफा मिलेगा। सरकार ने उनकी 21 मांगों में से 9 मांगों को मान लिया है और 5-6 मांगें सरकार की ओर से इसी महीने में पूरी कर दी जाएगी।

वार्ता में चिकित्सा विभाग की प्रयोगशाला सहायक भर्ती की 7 दिन में सूची जारी करने पर सहमति बनी, पंचायती राज एलडीसी पंचायतीराज JEN भर्ती के मामले में पंचायतीराज विभाग के अधिकारीयो के साथ सोमवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता होगी । टेक्निकल हेल्पर भर्ती की विज्ञप्ति भी इसी महीने में जारी होगी । रीट शिक्षक भर्ती 2021 में विशेष शिक्षकों के 5000 पद निकालने की मांग को लेकर अगले सप्ताह में शिक्षा विभाग सामाजिक कल्याण विभाग एवं सीएमओ के अधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी। नर्सिंग भर्ती 2013 और शिक्षक भर्ती 2012 में सरकार ने अभ्यर्थियों का पक्ष रखने का आश्वासन दिया है। रीट शिक्षक भर्ती 2018 मामले में एडवोकेट जनरल से पैरवी कराकर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया का निस्तारण करवाने की सहमति बनी है।

इन भर्तियों की रखी थी मांग
यादव ने बताया क महासंघ की ओर से स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 689 पद बढ़ाने , रीट शिक्षक भर्ती 2021 में पद बढ़ाने, कंप्यूटर अनुदेशक,फर्स्ट ग्रेड,सेकंड ग्रेड, पीटीआई भर्ती निकलवाने तथा बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, प्रतियोगी परीक्षा में गैर जमानती कानून का अध्यादेश लाने और चिकित्सा विभाग में नई भर्तियां निकलवाने की मांग मुख्यमंत्री जी के सामने रखी है। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द इन सभी मांगों को पूरा करके युवाओं को राहत प्रदान करेंगे।

यह मांगे हो चुकी पूरी
महासंघ की ओर से रखी गई मांगों में से अभी तक प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ गैर जमानती कानून लाने के अध्यादेश की घोषणा, परिचालक भर्ती 2010-11 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई है, कंप्यूटर भर्ती का सिलेबस जारी, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन भर्ती, ईसीजी भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई है, सिविल डिप्लोमा का परिणाम जारी, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 की नियुक्ति, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 644 पदों पर वेटिंग सूची की अनुमति स्वीकृत, राजस्थान पुलिस भर्ती एवं एपीआरओ की विज्ञप्ति जारी, शिक्षा विभाग में 19000 पदों पर नई भर्तियां निकालने की घोषणा हो चुकी है।

Related posts

गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के जयपुर सहित कोटपूतली, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड के ठिकानों पर आयकर के छापे

admin

Hmm…तो शशि थरूर के विरोध के कारण बदला गया जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी..!

Clearnews

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में राजस्थान पवेलियन बना अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की जान

admin