जयपुरराजनीति

5388 सरपंच और 11890 पंच पद के उम्मीदवार मैदान में

जयपुर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण में 1002 ग्राम पंचायतों में नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के बाद सरपंच पद के लिए 5388 और पंच पदों के लिए 11890 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। पहले चरण में 13 सरपंच और 4468 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि राज्य की 1002 ग्राम पंचायतों में 9042 प्रत्याशियों ने कुल 9066 नामांकन पत्र दाखिल किए। संवीक्षा के बाद 8875 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इनमें से नाम वापसी के आखिरी दिन 3474 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया। अब राज्य में पंचायत चुनाव-2020 में अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5388 रह गई है।

इसी तरह 1002 ग्राम पंचायतों के 9688 वार्डों के लिए 21542 उम्मीदवारों ने 21557 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें से 20961 नामांकन पत्र वैध पाए गए, 4571 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए, जबकि 4468 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया। नाम वापसी के बाद अब 11890 उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

मेहरा ने बताया कि इन सभी ग्राम पंचायतों पर चुनाव संपन्न कराने के लिए 27 सितंबर तक मतदान दल निर्वाचन स्थल पर पहुंच जाएंगे। सभी पंचायतों पर 28 सितंबर सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना कराई जाएगी वहीं 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा।

पहले चरण में 50 पंचायत समितियों की 1002 ग्राम पंचायतों के 4679 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। इन पंचायतों में कुल 33 लाख 40 हजार 35 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 48 हजार 670 पुरुष, 15 लाख 91 हजार 347 महिलाएं और 18 अन्य मतदाता शामिल हैं।

चुनाव आयुक्त ने प्रदेश के समस्त मतदाताओं से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सभी प्रोटोकॉल की पालना के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

Related posts

महंगा होगा राजस्थान के स्मारकों(monuments) पर घूमना, पंजीकृत गाइड्स (registered guides) का मानदेय 3 गुना तक बढ़ाने को मंजूरी

admin

सार्दुल स्पोट्स स्कूल बीकानेर, दशा सुधारने की मांग

admin

मानवेन्द्र अध्यक्ष और दिलीप आरएफए के सचिव निर्वाचित

admin