जयपुर

571 आवंटियों ने लिखे सीएम को पत्र, नायला पत्रकार नगर की दिलाई याद

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव (पत्रकार नगर) के 571 आवंटियों ने बुधवार को यहां सेंट्रल पार्क में आयोजित सभा में ऐलान किया कि जेडीए का आवंटन पत्र उनके पास है। कानूनन और जेडीए रिकॉर्ड अनुसार वे अपने अपने भूखंड के स्वामी हैं। मुख्यमंत्री जी मामले में दखल दें और जेडीए को निर्देशित कर 571 परिवारों को दीपावली के मौके पर प्लॉट की सौगात दें।

सभा में मौजूद आवंटी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम आत्मीय पत्र लिखकर उन्हें नायला पत्रकार नगर की याद दिलाई। सभा में आवंटियों ने पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव के संबंध में दावा किया कि साल 2013 के बाद 2018 तक सरकार के अधिकारियों ने योजना को निरस्त कराने की योजनाबद्ध साजिश की है, जो अब उजागर हो चुकी है। चलो नायला संगठन की मुहिम के बाद अनेक सत्य उजागर हुए हैं, जिन्हें जेडीए के अधिकारियों ने भी स्वीकार किया है।

संगठन की तफ्तीश में सामने आया कि जेडीए में योजना और इसके आवंटियों के समस्त टाइटल क्लियर हैं। मामला सिर्फ मांगपत्र अनुसार राशि लेकर भूखंड का कब्जा पत्र सौंपने का ही है। सभा में प्रत्येक आवंटी ने जेडीए की साइट से अपने अपने प्लॉट की आवंटन और प्रथम किश्त की 10 हजार जमा की रसीदें भी डाउनलोड की तथा इसका प्रिंट लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के साथ नत्थी की।

सभा में सभी आवंटियों ने विनम्रता के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोसा जताते हुए जेडीए से दिवाली से पहले उन्हें आवंटन की शर्तों के अनुसार कब्जा पत्र जारी करने का अनुरोध किया। सभा के बाद चलो नायला संगठन ने 571 आवंटी परिवारों की हस्त लिखित गुहार मुख्यमंत्री जी को पहुंचाने के लिए सीएमओ के अधिकारियों से संपर्क कर सीएम से मिलने का समय मांगा है।

Related posts

सीएम ने करौली घटना की उच्च स्तरीय समीक्षा की, भाजपा ने जांच के लिए गठित की कमेटी

admin

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose)की 125वीं जयंती ( birth anniversary) आज, इंडिया गेट पर होलोग्राम प्रतिमा (Hologram statue) का अनावरण

admin

राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, पहले दिन दूसरी पारी की परीक्षा रद्द

admin