जयपुर

राजस्थान में जिला परिषद-पंचायत समिति सदस्य चुनाव के तीसरे चरण में 63.80 मतदान

जयपुर। प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीसरे चरण के चुनाव में कुल 63.80 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट पंचायत समिति में हुआ, जहां 82.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कडाई से पालना के साथ तीसरे चरण के चुनाव सम्पन्न करवाए गए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 61.80, द्वितीय चरण में 63.18 और तीसरे चरण में 63.80 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने मतदाताओं से चतुर्थ और अंतिम चरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की।

मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में 55 लाख 59 हजार 791 मतदाताओं में से 35 लाख 47 हजार 333 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 27.42 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 49.66 तक जा पहुंचा और शाम 5 बजे 61.55 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 63.80 फीसद मतदान दर्ज हुआ।

Related posts

राजस्थानः भजनलाल सरकार का पहला बजट आज, जनता को मिल सकती हैं कुछ खास सौगातें..!

Clearnews

राजस्थान: इन 11 मंत्रियों के लिए सीट बचाने की राह हुई बेहद कठिन

Clearnews

1 हजार 24 फ्लैट्स, 111 भूखण्डों के ऑनलाईन आवेदन 6 दिसम्बर तक

admin