जयपुरशिक्षा

राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगा 746 पदों का सृजन

राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के लिए 746 पदों का सृजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
नवीन पदों में, व्याख्याता स्कूल शिक्षा (एल-12) के 667 पद तथा प्रयोगशाला सहायक (एल-8) के 79 पद शामिल हैं। यह पद ऐसे विद्यालयों के लिए सृजित किए गए हैं, जिनमें नवीन संकाय अथवा नवीन विषय प्रारंभ किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में विभिन्न विद्यालयों में नवीन संकाय तथा विषय प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी।

Related posts

जयपुर में ट्रेड लाइसेंस (trade license) सरकार का ब्लैक टैक्स (black tax)

admin

सीबीएसई परिणाम 2024 : उल्टी गिनती शुूरू हो चुकी है..इस दिन और इस जगह जारी होंगे कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम

Clearnews

इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पानी की उपलब्धता का पूरा आंकलन कर होगा बंटवारा, मंत्री समूह ने जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता में सुने सुझाव

admin