जयपुरशिक्षा

राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगा 746 पदों का सृजन

राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के लिए 746 पदों का सृजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
नवीन पदों में, व्याख्याता स्कूल शिक्षा (एल-12) के 667 पद तथा प्रयोगशाला सहायक (एल-8) के 79 पद शामिल हैं। यह पद ऐसे विद्यालयों के लिए सृजित किए गए हैं, जिनमें नवीन संकाय अथवा नवीन विषय प्रारंभ किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में विभिन्न विद्यालयों में नवीन संकाय तथा विषय प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी।

Related posts

राजस्थान विधानसभा में गूंजा रीट पेपर लीक प्रकरण

admin

सचिन पायलट को स्वीकार्य नहीं गहलोत का वर्चस्व, फिलहाल नयी पार्टी पर सस्पेंस बरकरार..!

Clearnews

उड़ता तीर (flying arrows) लेने की प्राचीन भारतीय (Indian) परंपरा (tradition)

admin