जयपुरशिक्षा

राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगा 746 पदों का सृजन

राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के लिए 746 पदों का सृजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
नवीन पदों में, व्याख्याता स्कूल शिक्षा (एल-12) के 667 पद तथा प्रयोगशाला सहायक (एल-8) के 79 पद शामिल हैं। यह पद ऐसे विद्यालयों के लिए सृजित किए गए हैं, जिनमें नवीन संकाय अथवा नवीन विषय प्रारंभ किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में विभिन्न विद्यालयों में नवीन संकाय तथा विषय प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी।

Related posts

चौपाटियों (Chowpatty) पर उठी चाट (chaat) की महक (smell) , ‘जल-भुन’ गए जयपुर वाले (people of Jaipur)

admin

कल तक के लिए टली पायलट खेमे की सुनवाई

admin

नगर निगम जयपुर हैरिटेज की फाइलों में हो रही गड़बड़ी..बाहरी लोगों के हाथ में पहुंच रहे सरकारी दस्तावेजः मेयर मुनेश गुर्जर

Clearnews