जयपुरताज़ा समाचार

75वें स्वाधीनता के दिवस (75th Independence Day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने फहराया तिरंगा (hoisted the tricolor) और कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें सरकार (government) का बेवजह दखल (interference) ना हो

clearnews.live की ओर से सभी भारतीयों को 75वें स्वाधीनता दिवस (75th Independence Day की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। स्वाधीनता दिवस के विशेष मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से 8 वीं बार ध्वजारोहण किया और राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देशवासियों के शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि अब ऐसे भारत का निर्माण हो जहां सुविधाओं का स्तर गांव और शहर को बांटने वाला न हो।

स्वाधीनता पर्व के विशेष मौके पर केसरिया साफा पहनकर आये पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे भारत का निर्माण होना चाहिए जहां नागरिकों के जीवन में सरकार (government) बेवजह दखल (interference) न दे। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और अब सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर गए और उन्हें नमन किया।

ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में तालियां


प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर टोक्यो ओलंपिक-2020 के पदक विजेताओं के सम्मान में स्वयं ताली बजाते हुए समारोह में उपस्थित सभी गणमान्यों से भी ताली बजवायीं। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने विशेष तौर पर लोगों का दिल ही नहीं जीता, उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है।

54 करोड़ लोगों को वैक्सीन

पीएम मोदी ने कहा कि निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ रहे हमारे देश के सामने और  पूरी मानवजाति के सामने कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है। भारतवासियों ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है। हम गौरव से कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम भारत में चल रहा है। उन्होंने बताया कि हम 54 करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं। हमारे वैज्ञानिकों और उद्यमियों की ताकत का ही नतीजा है कि आज भारत को किसी और देश पर निर्भर नहीं होना पड़ा।

सैनिक स्कूलों में पढ़ेंगी बेटियां

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे कई गुजारिश मिलीं कि बेटियां भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं। दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में प्रयोग के तौर पर बेटियों को दाखिला देने का फैसला लिया गया था। अब देश के सभी सैनिक स्कूलों में बेटियों का भी एडमिशन हो सकेगा। इन्हें बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा।

रोजगार के लिए 100 लाख करोड़ की योजना का एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश अब भी रोजगार की समस्या से जूझ रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नौजवानों के रोजगार के लिए सरकार 100 लाख करोड़ से भी ज्यादा की योजना लेकर आने वाली है।

सच होते देखे हैं हमने अपने सपने

मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को बदलने का ऐतिहासिक फैसला हो, देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने वाली व्यवस्था जीएसटी हो, हमारे फौजी साथियों के लिए वन रैंक वन पेंशन हो या फिर रामजन्मभूमि केस का शांतिपूर्ण समाधान, ये सब हमने बीते कुछ वर्षों में सच होते देखा है।

छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा

किसानों की जमीन छोटी होती जा रही है। अस्सी प्रतिशत किसानों के पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है। 100 में से 80 किसान यानी देश का किसान एक तरीके से छोटा किसान है। देश में पहले जो नीतियां बनीं, उसमें छोटे किसानों पर जो नीतियां बननी चाहिए थी, उन पर जो ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए था, वह नहीं हुआ। छोटा किसान बने देश की शान, ये हमारा सपना है। आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा। उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी

नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में यह भारत की नई प्रगति होगी। भारत इससे आत्मनिर्भर बनेगा। इससे ग्रीन जॉब के लिए अवसर खुलेंगे।  भारत को आज नए नजरिए देखा जा रहा है। 

सैंकड़ों पुराने कानूनों को खत्म किया गया

मोदी ने कहा कि देश के सैंकड़ों पुराने कानूनों को खत्म किया गया। कोरोना काल में भी 15 हजार से ज्यादा अनुपालनों को समाप्त किया गया।  दो सौ साल पहले से एक कानून चला आ रहा था, इसकी वजह से देश के नागरिक को मैपिंग (नक्शा) बनाने की स्वतंत्रता नहीं थी। ऐसे कानूनों का बोझ लेकर चलना ठीक नहीं था इसलिए अनावश्यक कानूनों को खत्म किया गया।  

नई शिक्षा नीति में भाषा रुकावट नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भाषा रुकावट नहीं बनेगी। खेल को इसका मुख्य हिस्सा बनाया गया है। अब खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी है। पहले माता-पिता कहते थे पढ़ोगे नहीं तो खेलते रह जाओगे  लेकिन आज उनका भी नजरिया बदला है। ओलंपिक भी एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट है। बोर्ड का रिजल्ट हो या ओलंपिक का मैदान,  बेटियां बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें

पीएम मोदी ने बताया कि गांव में जो हमारी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं। वे एक से बढ़कर एक उत्पाद बनाती हैं। इनके उत्पादों को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब जमीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है।


75 सप्ताह में 75 वंदे भारत रेलगाड़ियां

पीएम मोदी ने कहा कि  देश ने बहुत अहम फैसला लिया है। आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में, 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेंगी। आज जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट्स का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है।

हर व्यक्ति तक पोषण

देश के हर गरीब हर व्यक्ति तक पोषण पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है, जरूरी पोषण की कमी उनके विकास में बाधा बन जाती है,सरकार योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, उसे फोर्टिफाई करेगी, गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी।

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे।

Related posts

अब राजस्थान में इंजीनियरिंग (engineering) की पढ़ाई होगी हिंदी (hindi) में

admin

राजसीको के चेयरमैन ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (ओडीओपी) डिस्प्ले विंडो का किया उद्घाटन, नई दिल्ली में राजस्थान की बेहतरीन कलात्मकता और शिल्प का प्रदर्शन

Clearnews

दूसरे सेना कमांडर सम्मेलन (2nd Army Commanders Conference ) का आयोजन 25-28 अक्टूबर, 2021 तक नयी दिल्ली (New Delhi) में होगा

admin