जयपुर

8 कोल रेक (8 Coal rakes) से राजस्थान में विद्युत उत्पादन (Power Generation) में होगा सुधार

कोल इण्डिया की ओर से राजस्थान के विद्युतगृहों के लिए गुरुवार को 8 कोल रेक(8 coal rakes) भिजवाए गए है। इन कोल रेक के आने के बाद राज्य में विद्युत उत्पादन (power generation) की स्थिति में और सुधार होगा। गुरुवार को कोल इण्डिया से 4 कोल रेक एवं पीकेसीएल से 8 कोल रेक उपलब्ध हुए है। इस तरह गुरुवार को प्रदेश के विद्युतगृहों को कुल 12 कोल रेक प्राप्त हुए है।

राज्य की विद्युत उत्पादन इकाइयों में 1 से 3 दिन का कोयला उपलब्ध है। अभी भी कालीसिंध की 1 इकाई, अडानी की 1 इकाई और सूरतगढ़ की 6 इकाइयां कोयले की कमी से बन्द है।

प्रदेश में गुरुवार को अधिकतम बिजली की मांग 11208 मेगावाट व खपत 2348.58 लाख यूनिट दर्ज हुई है। विद्युत की कमी को पूरा करने के लिये एनर्जी एक्सचेंज से 12.05 प्रतिशत विद्युत क्रय की गई और बिजली की कोई कटौती भी नहीं की गई है।

Related posts

कृषि कानूनों का नहीं प्रधानमंत्री (Prime Minister) का विरोध करना विपक्षी पार्टियों का एकमात्र उद्देश्य

admin

राजस्थान में खनन क्षेत्र का विकास करेगी सरकार, टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश

admin

जयपुर में अहीर समाज का शक्ति प्रदर्शन और मंच से घोषणा कि हमें गुर्जर-मीणा समाज से कमतर ना आंकने की भूल ना करें, मांगे नहीं स्वीकारीं तो हम भी रेल पटरी और सड़कों पर आ जाएंगे..!

Clearnews