जयपुर

8 कोल रेक (8 Coal rakes) से राजस्थान में विद्युत उत्पादन (Power Generation) में होगा सुधार

कोल इण्डिया की ओर से राजस्थान के विद्युतगृहों के लिए गुरुवार को 8 कोल रेक(8 coal rakes) भिजवाए गए है। इन कोल रेक के आने के बाद राज्य में विद्युत उत्पादन (power generation) की स्थिति में और सुधार होगा। गुरुवार को कोल इण्डिया से 4 कोल रेक एवं पीकेसीएल से 8 कोल रेक उपलब्ध हुए है। इस तरह गुरुवार को प्रदेश के विद्युतगृहों को कुल 12 कोल रेक प्राप्त हुए है।

राज्य की विद्युत उत्पादन इकाइयों में 1 से 3 दिन का कोयला उपलब्ध है। अभी भी कालीसिंध की 1 इकाई, अडानी की 1 इकाई और सूरतगढ़ की 6 इकाइयां कोयले की कमी से बन्द है।

प्रदेश में गुरुवार को अधिकतम बिजली की मांग 11208 मेगावाट व खपत 2348.58 लाख यूनिट दर्ज हुई है। विद्युत की कमी को पूरा करने के लिये एनर्जी एक्सचेंज से 12.05 प्रतिशत विद्युत क्रय की गई और बिजली की कोई कटौती भी नहीं की गई है।

Related posts

नगर निगम (municipal corporation) में ठेकेदारों (contractors) की फाइलें रुकते (stoppage) ही होने लगती है धन की बरसात(Rain of money)

admin

राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10.5 लाख टन गेहूं की हुई खरीद, एक लाख किसानों को राहत

admin

तीन निगमों में मतदान की तैयारियां पूरी

admin