जयपुर

8 कोल रेक (8 Coal rakes) से राजस्थान में विद्युत उत्पादन (Power Generation) में होगा सुधार

कोल इण्डिया की ओर से राजस्थान के विद्युतगृहों के लिए गुरुवार को 8 कोल रेक(8 coal rakes) भिजवाए गए है। इन कोल रेक के आने के बाद राज्य में विद्युत उत्पादन (power generation) की स्थिति में और सुधार होगा। गुरुवार को कोल इण्डिया से 4 कोल रेक एवं पीकेसीएल से 8 कोल रेक उपलब्ध हुए है। इस तरह गुरुवार को प्रदेश के विद्युतगृहों को कुल 12 कोल रेक प्राप्त हुए है।

राज्य की विद्युत उत्पादन इकाइयों में 1 से 3 दिन का कोयला उपलब्ध है। अभी भी कालीसिंध की 1 इकाई, अडानी की 1 इकाई और सूरतगढ़ की 6 इकाइयां कोयले की कमी से बन्द है।

प्रदेश में गुरुवार को अधिकतम बिजली की मांग 11208 मेगावाट व खपत 2348.58 लाख यूनिट दर्ज हुई है। विद्युत की कमी को पूरा करने के लिये एनर्जी एक्सचेंज से 12.05 प्रतिशत विद्युत क्रय की गई और बिजली की कोई कटौती भी नहीं की गई है।

Related posts

उपराष्ट्रपति (Vice President) ने ऐतिहासिक लोंगेवाला युद्ध स्थल (Longewala battle site) को देखा, तनोट माता के मंदिर (Tanot Mata temple) में पूजा अर्चना की, 1971 के युद्ध (1971war) में भारतीय सैनिकों के पराक्रम को याद किया

admin

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मृतक की पार्थिव देह के अंतिम संस्कार का व्यय राज्य सरकार वहन करेगी

admin

जयपुर में ड्रग इंस्पेक्टर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूछताछ में रिश्वत की रकम उपर तक बंटने की बात कबूली

admin