जयपुरशिक्षा

80.63 प्रतिशत रहा 10वीं का परिणाम

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल स्थित सभागार में घोषित किया। डोटासरा ने बताया कि इस वर्ष 10वीं का परीक्षा परिणाम 80.63 रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में यह परिणाम 0.78 प्रतिशत अधिक रहा है। गत वर्ष परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा था।

डोटासरा ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद शिक्षा विभाग में शेष रही परीक्षाओं के पेपर विभाग ने कराने की पहल की। कोरोना संबंधित गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए बोर्ड की शेष रही परीक्षाएं कराने और एक महीने में परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

उन्होंने बोर्ड परीक्षा में सफल रहे अभ्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। डोटासरा ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 11 लाख 78 हजार 57 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 11 लाख 52 हजार 201 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 9 लाख 29 हजार 45 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 79.99 छात्र और 81.41 छात्राएं परीक्षार्थी है।

इस दौरान उन्होंने प्रवेशिका मुख्य परीक्षा का भी परिणाम जारी किया। उन्होंने बताया कि प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम 56.01 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में कुल 6 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 6 हजार 799 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 3 हजार 808 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

Related posts

हथियारों की नोक पर मार्बल व्यापारी से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

admin

प्रदेश भाजपा में शीर्ष की गुटबाजी का असर कार्यकर्ताओं तक, आक्रोश रैली में नहीं जुट पाई उम्मीद के मुताबिक भीड़

admin

मंत्रिमंडल पुनर्गठन (cabinet reorganization ) में पायलट समर्थकों (Pilot supporters) को मिलेगा पद लेकिन उन्हीं को जो गहलोत के समर्थन (in support of Gehlot) में आ चुके हैं!

admin