जयपुरराजनीति

9 जिलों (districts)के 18 वार्डों (wards) के उपचुनाव ( by-election) के लिए 43 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

राजस्थान के 9 जिलों (districts) की नगरपालिकाओं में होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि 9 जिलों की 16 नगरपालिकाओं (municipalities) के 18 वार्डों (wards) में होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 60 उम्मीदवारों ने 67 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 43 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं, जबकि एक उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिया गया है।

गुप्ता ने बताया कि चुनाव चिह्वों का आवंटन 20 जुलाई को किया जाएगा। 26 जुलाई को प्रात: 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा, जबकि 28 जुलाई को प्रात: 8 बजे से मतगणना होगी। चूरू के रतन नगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा। उन्होंने मतदाताओं से कोविड-19 संबंधी सभी गाइड लाइन की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है।

उधर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य में सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंच के रिक्त पदों तथा नगरीय निकायों के उपचुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया है, ताकि इन क्षेत्रों के मतदाता मतदान कर सकें। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 50 ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरपंच तथा वार्ड पंचों के रिक्त पदों हेतु उपचुनाव के लिए 25 जुलाई, को मतदान दिवस घोषित किया है। इसी प्रकार राज्य के 9 जिलों की 18 नगरीय निकायों के उपचुनाव करने हेतु 26 जुलाई 2021 को मतदान दिवस घोषित किया गया है।

Related posts

सीएम केजरीवाल की कुर्सी पर न बैठने के दिल्ली सीएम आतिशी के फैसले को भाजपा और कांग्रेस ने बताया संवैधानिक नियमों का गंभीर अपमान

Clearnews

पॉलिटिकल ड्रामे के बाद अब सरकार करे जनता के काम

admin

Rajasthan: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास

Clearnews