जयपुर

सफाई कर्मचारी का हर तीन माह में हो स्वास्थ्य परीक्षण, सभी विधालयों में सफाई कर्मचारी की हो नियुक्ति

जयपुर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए है कि वे सफाई कर्मियों से संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण अविलम्ब सुनिश्चित करें। पंवार गुरूवार को स्थानीय निकाय विभाग के मीटिंग हॉल मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सफाई कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

पंवार ने अधिकारियों से कहा कि वे सफाई कर्मचारियों से संबंधित लंबित प्रकरणों में संवेदनशीलता से कार्य करें और उनका निस्तारण प्राथमिकता से करें। सभी विभागों का लक्ष्य स्वच्छकारों की उचित मांगों व मुद्दों का समाधान होना चाहिए ताकि समाज के इस वंचित वर्ग को संबल मिल सके।

उन्होंने रोजगार पर जोर देते हुए कहा कि पंचायत से लेकर निकाय स्तर तक सफाई कर्मचारियों की भर्ती समय पर हो। पंवार ने सुझाव दिया कि संविदा पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति ना हो। इस विषय पर स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक हृदयेश कुमार शर्मा ने पंवार को अवगत करवाया कि विभाग द्वारा 2018-19 में 21136 सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। जिसमें से 20598 को नियुक्ति दी जा चुकी है। शेष 538 को भी शीघ्र नियुक्ति दे दी जाएगी।

पंवार ने सुझाव दिया कि प्रदेश के सभी सरकारी विधालयों में सफाई व्यवस्था के लिए नियमित सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है। अतः स्कूल शिक्षा विभाग इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक कर्मचारी का हर तीन माह में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, ताकि वे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त ना हो। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को सीवर साफ करने में मारे गए कर्मचारियों के आश्रितों को शीध्र क्षतिपूर्ति जारी करने के निर्देश दिए।

Related posts

जयपुर के प्रसिद्ध आदर्श नगर दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में बोले सीएम भजनलाल शर्मा कि बुराई, असत्य, अधर्म और अहंकार पर जीत का प्रतीक है दशहरा, अयोध्या का श्रीराम मंदिर सभी के लिए आस्था का केन्द्र

Clearnews

डकैत केशव गुर्जर राजस्थान पुलिस से मुठभेड़ में घायल, पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में लगी पांव में गोली

admin

Rajasthan: क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण होगा

Clearnews