जयपुरताज़ा समाचार

1000वें एक दिवसीय मैच (1000th ODI) में रोहित की कप्तानी में वेस्टइंडीज (West Indies) से 6 विकेट से जीता भारत (India), श्रृंखला में 1-0 से आगे

वेस्टइंडीज (West Indies) के विरुद्ध तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का अहमदाबाद में खेला गया पहला मैच भारत (India) ने आज, 6 फरवरी 2022 को 6 विकेट से जीत लिया। भारत का यह 1000वां एकदिवसीय मैच (1000th ODI) था और एक दिवसीय मैचों के पूर्ण कालिक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का भी पहला ही मैच था। यह मैच भारत और उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ और श्रृंखला में भारत 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के दिन खेले गये इस मैच भारतीय खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 176 रन बना सकी। इसके जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 60 रनों की बदौलत 28 ओवरों में 4 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने क्रमश: 4 और 3 विकेट झटके।

युजवेंद्र और सुंदर की स्पिन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज टीम ने घुटने टेक दिये और पूरी टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर आउट गयी। युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट झटके और वाशिंगटन सुंदर ने 9 ओवर में 30 रन पर तीन विकेट चटकाये। तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज की टीम 23वें ओवर में 79 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी किंतु पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और फैबियन ऐलन ने आठवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर डाली और टीम को 176 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। होल्डर ने 71 गेंद की पारी में चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाये। भारत ने इस स्कोर को अपनी बल्लेबाजी से बेहद छोटा साबित कर किया और 28वें ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया।

Related posts

नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए की नयी शुरुआत

Clearnews

भीलवाड़ा शराब दुखांतिका पर मुख्यमंत्री ने दिखाई सख्ती, जिला आबकारी अधिकारी, मांडलगढ़ सीओ, एसएचओ सहित 12 कार्मिक निलंबित

admin

अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस (international nurses day): राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने किया नर्सिंग काउंसिल के वेब पोर्टल का शुभारंभ

admin