जयपुरताज़ा समाचार

रीट (REET) लेवल-2 (Level-2) परीक्षा रद्द, अब इसी साल अगस्त में होगा आयोजन

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) यानी रीट/REET पेपर लीक मामला सामने आने के बाद राजस्थान में लेवल-2 की परीक्षा एक बार फिर अगस्त 2022 में होने की संभावना है। राजस्थान सरकार ने कहा है कि यह परीक्षा अब 62 हजार नये पदों की भर्ती के लिए फिर से आयोजित की जाएगी।

कैबिनेट की बैठक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 7 फरवरी की शाम रीट की लेवल-2 परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया। उन्होंने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि रीट की लेवल-1 परीक्षा निरस्त नहीं की गयी है। इस वर्ष रीट लेवल-1 परीक्षा में पास होने वाले अध्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी, उन्हें फिर से परीक्षा में नहीं बैठना होगा।  

गहलोत ने कहा कि रीट लेवल-1 और लेवल-2 मिलाकर कुल 62 हजार पदों के लिए हो जाएगी। लेवल-1 के 15 हजार पद अलग रह जाएंगे। पहले की तरह ही एलिजिबिलिटी टेस्ट लेंगे। इसकी कार्य अवधि आजीवन रहेगी। इसके लिए विषयवार अलग से परीक्षा करवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद भर्ती परीक्षा होगी। गहलोत ने कहा कि जस्टिस व्यास की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट 15 मार्च 2022 तक आ जाएगी इसके बाद ही परीक्षा की तारीख स्पष्ट कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कि इस मामले के मद्देनजर राज्य विधानसभा सत्र में कड़ा कानून लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा है कि अब रीट प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन रहेगी। इससे पहले रीट के सर्टिफिकेट की वेलिडिटी 3 साल थी। जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने काफी विरोध भी जताया था। तीन साल से रीट परीक्षा नहीं होने के कारण रीट-2018 के 2.53 लाख रीट प्रमाण पत्रों की वैधता 31 जुलाई 2021 को समाप्त हो गयी थी।

यह बात उल्लेखनीय है कि राजस्थान रीट परीक्षा के लिए वर्ष 2021 में 26 और 27 सितंबर को आयोजन किया गया था। इसमें करीब 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें लेवल-1 के 15, 500 और लेवल-2 के 16,500 पद थे, लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने की घटना हो गयी।

Related posts

कोरोना वॉरियर (Corona warier) की मृत्यु का मुआवजा दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Red handed arrested)

admin

राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, टोंक रोड पर 5 हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर हो रहा स्थापित

admin

पुलिस ने गंजा किया बलात्कार कर हमला करने वालों को और सार्वजनिक रूप से घुमाया..!

Clearnews